उदयपुर। प्रगतिशील शिक्षक संघ का 60वां महासमिति अधिवेशन शाहपुरा जिला जयपुर में 28 व 29 मई को आयोजित होगा। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील का 60वां प्रांतीय महासमिति अधिवेशन 28 व 29 मई 2022 को रा.उ.मा.वि शाहपुरा जिला जयपुर में आयोजित होगा संगठन के उदयपुर जिलामंत्री विनोद कुमार शर्मा के अनुसार अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथी बी.डी.कल्ला शिक्षा मंत्री अध्यक्षता लालचन्द कटारिया कृषि एवं पशुपालन मंत्री, विशिष्ठ अतिथि विश्वेन्द्रसिंह पर्यटन मंत्री राजेन्द्र यादव, गृह राज्यमंत्री, एवं आलोक बैनीवाल विधायक शाहपुरा व इन्द्रराज गुर्जर विधायक विराठनगर, केशरलाल चौधरी पूर्व अध्यक्ष ऊन व भेड़ विभाग भारत सरकार की उपस्थिति में होगा। उद्घाटन सत्र ध्वजारोहण के साथ प्रारम्भ होगा जिसमें संगठन के महामंत्री द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों आयोजन समिति के संयोजकध् सहसंयोजक एवं जिला शाखा जयपुर ग्रामीण के पदाधिकारियों द्वारा समारोह के अतिथियों का स्वागत सत्कार किया जायेगा।
अधिवेशन के द्वितीय सत्र में खुला अधिवेशन आयोजित होगा जिसमें संगठनात्मक गतिविधिया, शिक्षकों की विभिन्न लम्बित समस्याओं व राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय परिस्थितियों पर विचार विमर्श होगा खुले अधिवेशन में उठाये गये मुद्दों पर प्रदेशाध्यक्ष द्वारा प्रतिउत्तर दिया जायेगा। अधिवेशन के अगले चरण में प्रदेश कोषाध्यक्ष द्वारा पिछले वर्षों का आय व्यय ब्यौरा प्रस्तुत कर सदन का अनुमोदन लिया गया जायेगा। अधिवेशन में आज के अंतिम चरण शाम 8.00 पी.एम. पर नवीन प्रदेश कार्यकारिणी की चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी।
महासमिति अधिवेशन का समापन समारोह 29 मई 2022 को होगा जिसमें सर्वप्रथम नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यकारिणी की पदाधिकारियों को चुनाव अधिकारी व चुनाव पर्यवेक्षक द्वारा शपथ दिलवाई जायेगी। अधिवेशन के समापन समारोह के द्वितीय चरण में राजनैतिक, आर्थिक स्थिति व संगठनात्मक गतिविधियों पर विभिन्न प्रस्ताव पारित कर आगामी वर्ष की कार्य योजना बनाई जायेगी। अधिवेशन में पिछले 59वें अधिवेशन के पश्चात सेवानिवृत होने वाले प्रदेश पदाधिकारियों का बहुमान किया जायेगा एवं आयोजन समिति के तमाम पदाधिकारियों का सम्मान प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा किया जायेगा। अधिवेशन के अंतिम सत्र में प्रदेशाध्यक्ष के उद्बोधन के पश्चात राष्ट्रगान एवं समापन सम्पन्न होगा।
उदयपुर से तनेश जीनगर प्रदेश प्रतिनिधि, ज्ञानप्रकाश सेन सलाहकार, मांगीलाल चंदेन जिलाध्यक्ष व जिलामंत्री विनोद कुमार शर्मा व कार्यकारिणी सदस्य महासमिति के अधिवेशन में भाग लेने के लिए एक प्रतिनिधि मण्डल आज जयपुर के लिए रवाना होगा।