कर्फ्यू अवधि में अब सुबह 6 से सायं 8 बजे तक मिली छूट
उदयपुर, 04 जुलाई। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में हुई दुखद घटना से उत्पन्न तनाव के बाद उदयपुर शहर अब शांति की ओर लौट रहा है। सोमवार को चेतक सर्कल, हाथीपोल, बड़ाबाजार, संतोषी माता मंदिर, अस्थल मंदिर, सूरजपोल व देहलीगेट सहित विभिन्न इलाकों से संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, आईजी प्रफुल्ल कुमार कलेक्टर ताराचंद मीणा, एसपी विकास कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भारी पुलिस बल के साथ रूट मार्च निकाला। इस दौरान अधिकारी आमजन से भी मिले। आमजन की ओर से भी शांति व्यवस्था में सहयोग हेतु प्रशासन को आश्वस्त किया गया।
अब सुबह 6 से सायं 8 तक कर्फ्यू में छूट
इधर सोमवार को शांत वातावरण देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को शहरवासियों को राहत प्रदान की गई है।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) प्रभा गौतम ने एक आदेश जारी कर मंगलवार 5 जुलाई से कर्फ्यू में 14 घंटे की छूट प्रदान की है। इस आदेश के तहत सोमवार सुबह 6 से सायं 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी। एडीएम गौतम ने बताया कि शहर के धानमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, सविना, भूपालपुरा, गोवर्धनविलास, हिरणमगरी, प्रतापनगर एवं सुखेर पुलिस थाना क्षेत्रों में लागू किए गए कर्फ्यू में 14 घंटे की छूट दी गई है। उन्होंने बताया कि निर्धारित अवधि के बाद इन थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू यथावत जारी रहेगा।