जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा द्वारा पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुकत की सुचना पर दिशा निर्देश दिये जाकर त्वरित कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला के पर्यवेक्षण में वृताधिकारी सलुम्बर श्रीमति सुधा पालावत के निकट सुपरविजन व सलुम्बर थानाधिकारी राव अजय सिह पु.नि. के नेतृत्व में थाना सलुम्बर पुलिस जाप्ता द्वारा पुलिस रिमाण्ड से अभियुक्त सुरेश उर्फ हुरजा पुत्र देवा मीणा उम्र 25 वर्श निवासी गावडापाल जेलावत फला थाना सलुम्बरफरार हो गया था जिसको थाना सलुम्बर जाप्ता द्वारा गिरफतार कर लिया गया।
घटना:-थाना हाजा के प्रकरण संख्या 307/2020 धारा 457.380 भादस मे मुलिजम सुरेश उर्फ हुरजा पुत्र देवा मीणा उम्र 25 वर्श निवासी गावडापाल जेलावत फला थाना सलुम्बर वांछित होने से दिनांक 22.08.2022 को माननीय न्यायालय एसीजेएम सलुम्बर से प्रोडक्शन वारण्ट जारी करा प्रकरण मे अनुसंधान हेतु उपकारागृह सलुम्बर से गिरफतार कर अनुसंधान हेतु थाने पर लाकर अनुसंधान कर उक्त प्रकरण संख्या मे माल मशरूका की बरामदगी हेतु पीसी रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु मुलिजम सुरेश का पी सी रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु हेडकानि भुपेन्द्र कुमार मय जाप्ता युवराज सिह कानि के जरिये प्राइवेट वाहन से थाने से रवाना हो माननीय एसीजेएम न्यायालय सलुम्बर पहुच मय मुलिजम मय पत्रावली मय पीसी रिमाण्ड के मुल्जिम का पीसी रिमाण्ड प्राप्त करने हेतु पत्रावली मय मुल्जिम के पेश की जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 25.08.2022 तक पीसी रिमाण्ड स्वीकृत किया जिस पर पुनः न्यायालय से मय मुलिजम मय जाप्ता के सम्यक सावधानी बरतते हुये रवाना हो थाने पर पहुच अपने वाहन को थाना परिसर की पार्कीग मे खडी कर मुलिजम को उतारकर मुलिजम को पकडकर खडा था व कानि युवराज गाडी को पार्कीग मे स्टेण्ड पर खडा कर रहा था तभी उक्त प्रकरण का आरोपी हेडकानि को धक्का मारकर निकल भागा जिस पर हेडकानि व कानि युवराज सिह द्वारा उक्त व्यक्ति का पिछा किया तो थाने से सामने स्थित आबादी क्षेत्र की गलियो मे होता हुआ कंटीली झाडीयो मे होता हुआ ओझल हो गया । जिस पर हेडकानि की सुचना पर थानाधिकारी सलुम्बर मय थाना हाजा के जाप्ता द्वारा उक्त अभिरक्षा से फरार मुल्जिम सुरेश मीणा की काफी तलाश की गयी । टीमे गठीत कर अलग अलग जगहो पर तलाश की तो टीम द्वारा चालु बारिश मे भी भिगते हुये कडी मेहनत कर तलाश जारी रखी जिस पर रात्री 9 बजे के करीब आरटीओ आफिस के पीेछे घनी झाडीया मे छुपा हुआ मिला । झाडीया इतनी घनी व कंटीली थी जिसमे ढुढना बहुत ही मुश्किल था व टीम द्वारा इस चुनोती को स्वीकर करते हुये कडी मेहनत कर मुलिजम को ढुढ निकाला । उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 205/2022 धारा 224 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया ।
समस्त थाना टीम: अजय सिह राव पु नि, अशोक कुमार हेडकानि 2094, भेरूलाल हेडकानि 1040, भुपेन्द्र कुमार हेडकानि 2212, फरेबीलाल हेडकानि 1566, हितेन्द्र सिह हेडकानि 04, देवीदयाल सिह हेडकानि 601, गोपालकृश्ण कानि 2339, पुष्कर कानि 2979, मुकेश कुमार कानि 847, गोविन्द कानि 2799, सुनील कानि 816, साहिर अहमद कानि 764, भरतराज सिह कानि 24, हेमेन्द्र सिह आरटी 674, संजय आरटी 2588, युवराज सिह आरटी 2786, कुशाल सिह आरटी 1027