जयपुर, 22 मई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा राजस्थान में पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू किए जाने पर नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) के पदाधिकारियों ने उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
श्री गहलोत का मुख्यमंत्री निवास पर रविवार को मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा सहित 25 राज्यों से आए पदाधिकारियों और कार्मिकों ने साफा पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री गहलोत ने कहा कि वर्ष 2022-23 के बजट में पुरानी पेंशन योजना लागू करने का फैसला मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर लिया गया है। जीवन के अहम वर्ष सरकार को देने वाले अधिकारी-कर्मचारी को अपने बुढ़ापे में किसी तरह की चिंता नहीं रहे और उन्हें सामाजिक सुरक्षा मिले। यहीं सोचकर ओपीएस को प्रदेश में लागू किया है। उन्होंने कहा कि कई राज्यों द्वारा भी ओपीएस लागू करने की योजना बनाई जा रही है।