पिता की हत्या के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार

थाना झाडोलः- दिनांक 26.05.2022 को प्रार्थी फतेहलाल पिता वजा जी निवासी कोचला, सागीया फला, झाडोल जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि हम चार भाई है सभी अपने परिवार सहित अलग अलग रहते है। मेरे माता पिता भी अलग रहते है। कल दिनांक 25.05.2022 की शाम करीब सात बजे की बात है मै अपने घर पर था कि मेरा सबसे छोटा भाई बन्शीलाल मेेरे पिताजी वजा पिता देवा जी पारगी के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने पर उतारु हो रहा था। जिस पर मै घर से गया तो मेरे पिछे लठ लेकर दौडा तो मै मौके से भाग गया फिर बन्शीलाल मेरे पिताजी के साथ गाली गलौच कर मारपीट करने लगा उसने लठ से पिताजी के सिर मंे मारी तो वो जमीन पर गिर गये। उसके बाद रात्रि में चार बजे के आस पास मेरी मां बदकी देवी मेरे घर आयी व मुझे बताया कि तेरे पिताजी मर गये। जिस पर मै, छोटा भाई राजु व भतीजा मांगीलाल तीनो घर गये तो बन्शीलाल के घर के पास रास्ते मे मेरे पिताजी की लाश पडी हो सिर में खुन निकल रहा था। बन्शीलाल ने मेरे पिताजी के सिर में लठ से मारपीट कर हत्या कर दी। रिपोर्ट करता हु कानूनी कार्यवाही करे। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण सख्या 160/2022 धारा 302 भादस में दर्जकर अनुसन्धान श्री मुकेश कुमार थानाधिकारी थाना ओगणा द्वारा प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा घटना में शामील अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। जिस पर कुन्दन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व जितेन्द्रसिहं पुलिस उप अधीक्षक वृत झाडोल के सुपरजविजन में भरतसिंह थानाधिकारी झाडोल के नेतृत्व में अनुसंधान अधिकारी मुकेश चन्द्र थानाधिकारी ओगणा मय टीम द्वारा आसुचना व तकनीकी सहयोग से दिनांक 27.05.2022 को प्रकरण के अभियुक्त बंशीलाल पिता वजा जी निवासी कोचला, फला सागिया, झाडोल को डिटेन किया गया। अभियुक्त ने पुछताछ में पुश्तेनी मकान पर कब्जा करने की नियत से अपने ही पिता की लठ से सिर में गम्भीर चोट मारकर हत्या करना स्वीकार किया है। जिस पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर पी. सी. रिमाण्ड लिया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः- भरतसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना झाडोल, मुकेश चन्द्र खटीक उप निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी थाना ओगणा, रामसिंह सउनि थाना झाडोल, हरिराम सउनि थाना झाडोल, चन्दुलाल सउनि थाना झाडोल, रामदयाल कानि 1939 थाना झाडोल, फरसाराम कानि 1714 थाना झाडोल, कमलेश कुमार कानि 3165 थाना झाडोल, भारमल कानि न. 3112 थाना झाडोल, भुराराम कानि न. 3073 थाना झाडोल, सुरेन्द्र सिंह कानि चालक 2589 थाना झाडोल।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!