पिंक डे कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रतापगढ़, 24 नवम्बर। महावारी स्वच्छता एवं स्वास्थ्य प्रबंधन पर राज्य सरकार की निःशुल्क सेनेटरी पेड वितरण योजना आईएमशक्ति उड़ान के बेहतर क्रियान्वयन एवं इस विषय पर महिलाओं एवं बालिकाओं की झिझक मिटाने एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से नवाचार के रूप में जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव द्वारा पिंक डे का आयोजन करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए थे।

प्रथम चरण में पिंक डे आयोजन जिले के पीपलखूंट एवं धरियावद में प्रारंभ किया गया जिसमें 270 आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओंसहायिकासाथिन एवं आशा का आमुखीकरण किया गया। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार अब इस नवाचार को पूरे जिले में लागु किया गया है। इसी कड़ी में गुरुवार को प्रतापगढ़ ब्लॉक की अवलेश्वर ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पिंक डे कार्यक्रम का अयोजन किया गयाजिसमें जिला कलक्टर ने नवाचार के रूप में पिंक डे के मनाने उड़ान योजना के महत्व एवं सरकार के इसके प्रति संवेदनशीलता के बारे में बताते हुए कहा की महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य में महावारी प्रबंधन एवं स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण पहलू है तथा स्कुल बालिकाओं एवं किशोरियों को इसके प्रति जागरूक करना न केवल आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओंआशासाथिनों का कार्य है बल्कि सभी अभिभावकों को भी इसके बारे में बालिकाओं को शिक्षित कर इनकी झिझक दूर करनी चाहिए। जिला कलक्टर ने कार्यकताओं से कुपोषित बच्चों के बार में जानकारी ली।

कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेषक नेहा माथुर ने पिंक डे आयोजन का उद्देश्य एवं उड़ान योजना के बारे में बताया एवं पिंक डे के तहत की जाने वाली गतिविधियों जैसे उड़ान कॉर्नरसेनेटरी पेड वितरणविभागीय योजना की जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि प्रति गुरूवार को आगंनवाड़ी केन्द्रपंचायत केन्द्रपीएचसी आदि पर मनाया जाता है। बीसीएमओ डॉ खराड़ी ने महावारी में कपड़े के नुकसान एवं होने वाली बीमारियों के बारें में बताया तथा सेनेटरी पेड के इस्तेमाल के लाभ की जानकारी दी। डॉॅ आचार्य ने चिकित्सा विभाग की फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दी।

जिला कलक्टर ने बालिका एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं माहावारी पर राज्य सरकार की पुस्तकों एवं एनजीओ के सहयोग से प्रकाशित पुस्तको मेरा शरीर मेरी मर्जी आदि का विमोचन किया। इसके पश्चात बालिका जन्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिका जन्मोत्सव मनाया गया। उन्होंने आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं से सवंाद कर उड़ान योजना के अनुभव एवं इसमें आने वाली बाधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का सचंालन महिला अधिकारिता विभाग के ब्लॉक सुपरवाईजर त्रिलोकराज सिहं सिसोदिया ने किया। इस अवसर पर सरपंच ग्राम पचंायत अवलेश्वरपीएचसी स्टॉफइंदिरा महिला शक्ति केन्द्र की परार्मशदाताआंगनवाड़ी कार्यकर्तासाथिन एवं ग्राम निवासी महिलाएं एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं।

नए मतदाताओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण हो- जिला कलक्टर

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू

प्रतापगढ़ 24 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं के पंजीकरण एवं मतदाता सूचियों में सुधार के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देषन में अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक लेकर अधिकारियों को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इन्द्रजीत यादव ने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देष दिए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूचियों में नये मतदाताओं के पंजीकरण एवं अद्यतन करने के लिए चलाये जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में 17 वर्ष की आयु प्राप्त युवाओं एवं विशेष योग्यजन के अधिकाधिक पंजीकरण करने के लिए निर्देष दिए। उन्होंने सभी बीएलओ को लक्ष्य के अनुसार समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करने के निर्देष दिए। इस अवसर पर निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारीसहायक निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व वीसी के माध्यम प्रतापगढ़ विधानसभा व धरियावद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह है निर्वाचन आयोग का अभियान

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2023 के दौरान भावी मतदाताओं का पंजीयन करवाया जा रहा है। इसके तहत 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके या पूर्ण करने वाले मतदाताओं का पंजीयन किया जा रहा है। इसके लिए वॉटर हेल्प लाइन एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उस पर भी नए मतदाता अपना पंजीयन करवा सकते हैं। साथ ही वॉटर पोर्टल या एनवीएसपी पोर्टल पर जाकर भी पंजीयन करवाया जा सकता है।

मतदान पंजीकरण क्लस्टर षिविर का आयोजन

 जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में क्लस्टर एनरोलमेंट षिविर के तहत डीईओडिप्टी डीईओओआईसी स्वीपईआरओबीएलओ द्वारा विभिन्न स्थानों पर मतदान पंजीकरण षिविर आयोगित किए जा रहे हैं। ऐसे ही विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए क्लस्टर एनरोलमेंट षिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ऑनलाइन आवेदनों को किया जा रहा प्रोत्साहित

मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन पत्र भरी जाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। यदि किसी आवेदन द्वारा ऑफ़लाइन आवेदन प्रस्तुत किया जाता है तो ऐसे आवेदनों को डिजिटलाईज कर निस्तारित किए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए हैं।

जिला कलक्टर ने निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

प्रतापगढ़, 24 नवम्बर। जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने आज प्रतापगढ़ जिले के अवलेष्वर ग्राम पंचायत में चलाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया और विभिन्न योजनाआंे से लाभान्वितों से बातचीत की और विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!