उदयपुर, 8 अक्टूबर। राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार आमजन को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पी.एल. बामनिया ने बताया कि इस अभियान के तहत आठ चौक पोईन्ट बनाकर प्रत्येक चौक पोईन्ट पर एक उड़नदस्ते की नियुक्ति की गई है। अभियान के तहत तीन दिन में सीट बेल्ट, हेलमेट, रिफ्लेक्टर, तेज गति से वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल का उपयोग करना आदि के चालान बनाये जायेंगे। इसके तहत शनिवार को प्रतापनगर, भुआना, बलीचा, गोवर्धन विलास, फतेहपुरा चौराहा, पारस तिराहा, देबारी जिंक चौराहा, सलूम्बर रोड आदि पर परिवहन निरीक्षकों द्वारा लगभग 350 चालान बनाये।
मौके पर उपस्थित जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा ने हेलमेट, सीट बेल्ट आदि की महत्ता के बारे में वाहन चालकों को समझाया कि हेलमेट सिर की भारी चोटों को 70 प्रतिशत तक घटाता है एवं सीट बेल्ट का प्रयोग दुर्घटना में होने वाली मौत की संभावना को 60 प्रतिशत तक घटाता है। यह सड़क सुरक्षा अभियान तीन दिवस तक लगातार जारी रहेगा, जिसमें सड़क सुरक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता के साथ-साथ सड़क सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के चालान भी बनाये जायेंगे।