पत्रकारों के आवास समस्या का भी होगा समाधान

प्रतापगढ़ 21 जुलाई। जिला स्तरीय समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में पत्रकार संगठन ने आवास आवंटन के लिए जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा एवं अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने प्राप्त आवेदन पत्र पर सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क प्रतापगढ़ तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाललाल स्वर्णकार को इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने जनसुनवाई कार्यक्रम में सीधे वीसी के माध्यम से जुड़े राज्य की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने इस संबंध में की जा रही कार्रवाई से अवगत कराया।

उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक से कहा कि आवास आवंटन के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्राप्त पात्र मीडिया कर्मियों की सूची एवं आवंटन प्रक्रिया के संबंध में जारी सूचना एवं जनसम्पर्क के निर्देशों की प्रति उपलब्ध करावकर पात्र मीडिया कर्मियों की सूची उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!