पक्षियों के लिये परिण्डों एवं चुग्गा दाना पात्र का वितरण

उदयपुर। इनरव्हील क्लब दिवास ने चलो कुछ अच्छा करते है प्रोजेक्ट के तहत एक कदम जीवदया की और बढ़ाते हुए इस वैशाख की प्रचंड गर्मी में पक्षियों को पानी पिलाने एंव चूुग्गा दाना पात्र का आज वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि क्लब के सभी सदस्यों ने फतह सागर पर पक्षियों के लिए पानी का परिंडा एवम चुग्गा दाना पात्र का वितरण किया तथा उनके परिवार के सदस्यों को भी उन मूक पक्षियों के दाना ,पानी देने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में क्लब की संस्थापक अध्यक्ष रेखा भाणावत,अध्यक्ष नयना जैन, सचिव प्रीति सिरोया ,आशा श्रीमाली, शशि मेहता, समीक्षा खंडेलवाल,आशा नावेदिया, मीना पारीख, किरण पोखरना ,पायल जैन , विद्या मेहता, अंशु पोखरना आदि उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!