जिला कलक्टर ने बाल हितैषी पंचायत अभियान को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ
यह रथ 17 ग्राम पंचायतों में घुमेगा
प्रतापगढ़, 25 नवम्बर। राज्य सरकार, पंचायतीराज विभाग, सांख्यिकी विभाग एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान का जिला कलेक्ट्रेट परिसर से शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार मीणा ने हरी झण्डी दिखाकर प्रतापगढ़ पंचायत समिति की ग्राम भ्रमण के लिए अभियान के बाल मि़त्रों और राजीव गांधी युवा मित्रों के साथ रवाना किया।
इस अवसर पर अभियान दल से चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि बच्चों के मुद्दों पर स्कूलों के साथ ग्राम पंचायत में भी चर्चा कर समस्याओं के लिए भी पहल की आवश्यकता है। राज्य सरकार बच्चों के लिए संवेदनशील है। बाल मित्रवत पंचायत हो जिसमें शत प्रतिशत नामांकन के साथ यह सुनिश्चित हो कि बच्चें स्कूलों से पलायन नही करें और नियमित स्कूल जाये।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायतों में बाल संरक्षण इकाई के गठन के साथ ही राजीव गांधी युवा मित्रों के लिए घर-घर पहुंच कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने का यह सुनहरा अवसर है। पात्र वंचित व्यक्तियों के आवेदन तैयार कराने में मदद करें। अभियान को सफल बनाने में सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी और सरंपच का अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा। इस अवसर पर सहायक निदेशक सांख्यिकी विभाग जगदीश कुमावत, राजीव गांधी युवा मित्र खुशीराम पंवार, गोवर्धन मीणा उपस्थित रहे।
सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक व अभियान समन्वयक मुकेश गुर्जर ने बताया कि 14 नवम्बर को बाल पखवाड़ा के दौरान राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा इस अभियान को 33 जिलों में पंचायतों में बच्चों की सहभागिता, जन्म पंजीकरण, सम्पूर्ण टीकाकरण, बाल हितैषी पंचायत बनाने एवं सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ रवाना किया। संभागवार रथ प्रत्येक जिले में 3 दिवस तक भ्रमण कार्य कर जन-जागरूकता के लिए कार्य कर रहे है। इसी कड़ी में यह अभियान प्रतापगढ़ पंचायत समिति में 3 दिन तक भ्रमण करेगा।
अभियान के रथों को प्रतापगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में शुरू किया ग्राम भ्रमण
बाल हितैषी पंचायत संकल्प अभियान प्रतापगढ़ पंचायत समिति के ग्राम पंचायतों के क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार बाल मित्र पंचायतों को बाल हितैषी बनाने एवं पंचायत अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठक में बच्चों के मुद्दो को शामिल कराने में आमजन के साथ बच्चों को विभिन्न नवाचारों से जागरूक करेगा। भ्रमण के दौरान करमदीखेड़ा, लुहारिया, अचलपुर, बड़ीलॉक ग्राम पंचायतों के सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत सदस्यों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ जागरूकता कार्यक्रम की विभिन्न पहलूओं पर चर्चा की।
—
जिला कलक्टर ने ली राजीव गांधी युवा मित्रों की समीक्षा बैठक
प्रतापगढ़ 25 नवम्बर। मिनी सचिवालय सभागार में शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में राजीव गांधी युवा मित्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। समीक्षा बैठक में उन्हांेने सभी राजीव गांधी युवा मित्रों से उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की।
जिला कलक्टर ने समस्त राजीव गांधी युवा मित्रों को पालनहार योजना से वंचित लोगों को पालनहार योजना में जोड़ने एवं उनका वार्षिक सत्यापन करवाने व मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को प्राथमिकता से लेते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले में पात्रता के अभाव में वंचित समस्त पात्र व्यक्तियों को राज्य सरकार के विभिन्न फ्लैगशीप योजनाओं से प्राथमिकता से लाभान्वित करवाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रतापगढ़ जिले के समस्त जिला एवं ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी एवं समस्त राजीव गांधी युवा मित्र उपस्थित रहे।
—
जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक 28 को
प्रतापगढ़, 25 नवम्बर। जिला पशु क्रुरता निवारण समिति की बैठक 28 नवम्बर को प्रातः 11 बजे मिनी सचिवालय सभागार में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित होगी।
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेषक श्रीनिवास सावले ने बताया कि बैठक में एजेण्डा बिन्दुआंे के अनुसार आयोजित होगी जिसमें संबंधित अधिकारीगण, समिति के उपाध्यक्ष, सदस्य व सदस्य सचिव आदि उपस्थित रहेंगे।
—
जल जीवन मिषन के क्रियान्वयन को लेकर बैठक 28 को
प्रतापगढ़, 25 नवम्बर। जल जीवन मिषन के क्रियान्वयन को लेकर गठित कमेटी के सदस्यांे की बैठक 28 नवम्बर को प्रातः 10.30 बजे मिनी सचिवालय सभागार में आयोजित होगी।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता शैतानसिंह ने बताया कि बैठक में एजेण्डा बिन्दुआंे के अनुसार आयोजित होगी जिसमें संबंधित अधिकारीगण व समिति के सदस्यगण आदि उपस्थित रहेंगे।