क्लीन इंडिया अभियान 2.0 के तहत एमपीयूएटी परिसर में श्रमदान कार्यक्रम
उदयपुर, 22 अक्टूबर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र द्वारा क्लीन इंडिया अभियान 2.0 के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों में आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा के मार्गनिर्देशन में नेहरू युवा केन्द्र व एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा आमजन की भागीदारी व अन्य विभागों के समन्वय से 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक जिलेभर में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिला युवा अधिकारी शुभम पूर्बिया ने बताया कि इस अभियान के तहत शनिवार को एमपीयूएटी परिसर में स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभागाध्यक्ष विक्रमादित्य दवे ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए युवा पीढ़ी को प्रेरित किया। इस अवसर पर एनवाईके के गोपाल वैष्णव, भरत, जगदीश कुमार सहित विभिन्न विद्यार्थी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
नेहरू युवा केन्द्र युवाओं को स्वच्छता के लिए कर रहा प्रेरित
