प्रदेश भर से 50 जिला युवा अधिकारी एवं लेखाधिकारी हुए शामिल
उदयपुर, 23 अगस्त। नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक मंगलवार को शिकारबाड़ी होटल में संपन्न हुई। कार्यक्रम में प्रदेशभर के 50 जिला युवा अधिकारी एवं लेखाकार सम्मिलित हुए। नेहरू युवा केंद्र संगठन की वार्षिक कार्ययोजना 2022-23 मंे सम्मिलित 6 फोकस एरिया व युवा विकास से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों के सफल आयोजन पर चर्चा की गई ।
नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के राज्य निदेशक पवन अमरावत ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए ग्रामीण युवा मंडलों को सक्रिय करने का आह्वान किया तथा उन्हें नेहरू युवा केंद्र से जोड़कर राष्ट्र निर्माण के विभिन्न विषयों पर योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान नेहरू युवा केंद्र संगठन के पूर्व क्षेत्रीय समन्वयक उमेश दुबे का भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मान किया गया। नेहरू युवा केंद्र संगठन स्थापना के 50 वर्ष के बाद युवा विकास के नए आयामों को भी विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों के माध्यम से सम्मिलित करने के लिए सुझाव मांगे गए तथा युवाओं को केंद्र में रखकर कार्य करने का संकल्प लिया गया। टीएसए प्रणाली को केंद्र स्तर पर लागू करने और सुचारू रूप से चलाने के लिए सभी जिला युवा अधिकारी एवं लेखाकारों को प्रशिक्षित किया गया।
सेवानिवृति से पूर्व पै-मेनजर पर मैपिंग अवश्य कराएं
उदयपुर, 23 अगस्त। राज्य सरकार के निर्देशानुसार पेंशन कुलक के ऑनलाईन व सरलीकरण के लिए विकसित किए गए मॉड्युल से एक जुलाई से सभी नवीन पेंशन प्रकरण पेंशन कार्यालय द्वारा स्वीकार किए जा रहे हैं।
पेंशन विभाग की अतिरिक्त निदेशक भारती राज ने बताया कि संभाग के ज्यादातर विभागों के आहरण वितरण अधिकारियों को सेवानिवृत कार्मिकों के आई.डी. की मुख्य ऑफिस से मैपिंग में कठिनाई आ रही है जिससे पेंशन प्रकरणों को ऑनलाईन तैयार करने व पेंशन प्रकरणों के निस्तारण में अनावश्यक विलम्ब हो रहा है। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को सूचित किया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों को निर्देशित करावें कि कार्मिक की सेवानिवृति से पूर्व पै-मेनेजर पर मैपिंग करावें ताकि पेंशन प्रकरणों का निस्तारण समय पर किया जा सके।
इस तरह होगी मैपिंग
उन्होंने बताया कि मैपिंग के लिए सर्वप्रथम डीडीओ लॉग इन से पै-मेनेजर पर लॉग इन करने के पश्चात् मास्टर डाटा में ‘एड टू एच.ओ.’ पर क्लिक कर कार्यालध्याध्यक्ष को एच.ओ. बना कर मैपिंग करनी होगी।