उदयपुर, 12 नवम्बर। इंडिया बुल राइडर्स मोटरसाइकिल क्लब, उपभोक्ता सुरक्षा संगठन, जिला इकाई उदयपुर व वायज मोटर्स के संयुक्त तत्वावधान में रोटरी बजाज भवन पर निङशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर एवं रक्तदान का आयोजन किया गया। इस आयोजन में 31 यूनिट रक्तदान हुआ और लगभग 600 से अधिक लाभार्थियों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
इंडिया बुल राइडर के चेप्टर मॉड अतुल माहेश्वरी व जतिन गांधी ने बताया कि शिविर का उद्घाटन सीएमएचओ डॉ शंकर एच बामनिया, देवस्थान आयुक्त जतिन गांधी और समाजसेवी नक्षत्र तलेसरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डॉ शंकर बामनिया ने शिविर में उपस्थित सभी काउंटरों का निरीक्षण किया और हर सेवा के संचालन का जायजा लिया।
उपभोक्ता सुरक्षा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजश्री गांधी ने बताया कि शिविर में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभिन्न नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। जिसमें आँखों की जांचए बीपी और शुगर जांचए फिजियोथैरेपीए बॉडी कंपोजिशन एनालिसिसए डेंटल चेकअपए एक्यूप्रेशरए और कैंसर अवेयरनेस फिजिशियन जैसी सेवाएं प्रमुख रहीं।