निर्माणाधीन मकानों से तार चुराने वाले गिरफ्तार

41 ठिकानों पर कीं 53 चोरियां और कमाए पूरे 35 लाख
उदयपुर, 7 अक्टूबर : शहर की सुखेर थाना पुलिस ने निर्माणाधीन मकानों से कीमती इलैक्ट्रॉनिक वायर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले की जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि लंबे समय से निर्माणाधीन भवनों से महंगे वायर एवं अन्य सामान चोरी होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस मामले में सुखेर थानाअधिकारी हिमांशु​ सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने उदयपुर और आसपास के क्षेत्रों 41 ठिकानों को निशाना बनाते हुए चोरी की करीबन 53 वारदातें की हैं और अब तक हजारों मीटर वायर एवं दूसरा सामान चुराकर बेच चुके हैं। पुलिस ने इस मामले में चोरी का सामान खरीदने वाले कुछ दुकानदारों को भी चिन्हित किया है। जिनके विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपियों से 35 लाख रुपए का कीमती वायर भी बरामद किया है। 2023—24 में इन आरोपियों की गैंग में मिलकर खेलगांव, बड़ीगांव, थूर, फिरनियों का गुड़ा, टाइगर हिल्स, तुलसीनगर, भैरवगढ़ के आसपास के क्षेत्र, चित्रकूट नगर, घाटा वाले माताजी, कानपुर, पुलक विहार, मीरानगर, न्यू आरटीओ के पीछे, अनंता हॉस्पिटल के आसपास तथा सवीना मंडी के आसपास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम मांगीलाल पुत्र धर्मचंद निवासी नेताजी का बारा, भगवती लाल पुत्र नारायण मीणा निवासी केली थाना, मुकेश पुत्र रमेश मीणा निवासी नया गुड़ा, भरत पुत्र मांगीलाल मीणा निवासी पीपलवास तथा कैलाश पुत्र रामलाल मीणा निवासी नया गुड़ा थाना नाई हैं। आरोपियों के विरुद्ध सुखेर थाने में 15 प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिन में घूमकर रेकी करते और रात को पिकअप, अल्टो व मोटरसाइकिल पर रखकर तारों के बंडल चुरा लाते। वायर के अधिकतर बंडल गिरोह का सरगना मांगीलाल अपने पास रखता और वायरिंग के तारों को जलाकर उसमें से तांबा निकालकर कबाड़ियों को बेच देते। गिरोह का पर्दाफाश करने में सिपाही अचलाराम की विशेष भूमिका रही। मामले में अनुसंधान जारी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!