उदयपुर 19 जुलाई। नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ परिसर में मंगलवार के दो दिवसीय सावन महोत्सव सम्पन्न हुआ। संस्थान के निराश्रित बालग्रह एवं दिव्यांग बालकों ने आचार्य उपेन्द्र शास्त्री की शिवस्तुति उच्चारण के साथ रूद्राभिषेक किया। नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों दी। अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि शिव देव ही नहीं, महोदव है क्योंकि वे ही सत्य व सुन्दर है। शिव को समझने और पाने का अर्थ है, स्वयं का रूपान्तरण। निदेशक वंदना अग्रवाल ने बताया कि बच्चों ने झूलों और खुलकूद का खूब आनंद लिया। समारोह में एकेडमी के शिक्षकगण एवं बालगृह के अधीक्षक व कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
निराश्रित बच्चों और दिव्यांगों के संग सावन महोत्सव
