निःशुल्क स्त्री रोग चल चिकित्सा शिविर आयोजित

उदयपुर। अणुव्रत समिति द्वारा ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में निःशुल्क स्त्री रोग चल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मातुश्री महिला क्लब की सदस्याओं ने भाग लेकर राजकीय मदन मोहन मालवीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय के चिकित्सकों से महिला रोग संबंधी रोगों की जानकारी प्राप्त की।
समिति की अध्यक्ष प्रणिता तलेसरा ने बताया कि महविद्यालय से संबंद्ध स्नात्तकोत्तर प्रसूति तंत्र एवं स्त्री रोग विभाग के चिकित्सकों ने स्त्री रोग संबंधी जानकारी साझा की। शिविर प्रभारी सहायक प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ.नरेन्द्र कुमार मीणा थे। पी.जी.मीना,डॉ.रिताशा दुबे,डॉ. लक्ष्मी चौधरी ने भी शिविर में सहयोग किया।
शिविर में डॉ.नरेन्द्र मीना ने महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हुए समय-समय पर अपनी जांच करवानंे का महत्व समझाया। महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं जैसे महावारी से संबधित समस्या मासिक धर्म का अधिक चलना,अत्यधिक मासिक धर्म का रक्तस्त्राव,मासिक धर्म का न आना,मासिक धर्म में ऐंठन,कमजोरी महसूस होना, रक्तअल्पता, गर्भाशय,रजोनिवृत्ति विकार और अन्य स्त्री रोग संबंधी समस्याओं कं बारें में बताया गया। शिविर में निःशुल्क उपचार व औषध वितरण किया गया। शिविर में 85 महिलाआंे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
तलेसरा ने बताया कि कार्यक्रम में पर्यावरण जागरूकता पर वार्ता रखी गयी,साथ ही सभी बहिनों को इको फ्रेन्डली बैग वितरीत किये गये। अणुव्रत समिति की ओर से संस्था अध्यक्षा प्रणिता तलेसरा द्वारा मातुश्री महिला क्लब की संरक्षिका कौशल्या गट्टानी का स्वागत किया। आभार आभा अजमेरा ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर आशा कोठारी,मंजू चौधरी,आदि का सहयोग मिला।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!