उदयपुर। आज दिनांक 3 जून को trekking group Udaipur की महिलाओं ने पेसिफिक ग्रुप ऑफ़ मेडिकल कॉलेज भिलो का बेदला में निःशुल्क जाँच शिविर का आयोजन करवाया गया जिसमें सभी स्वास्थ्य से संबंधित सभी जाँचें नि शुल्क की गई। ट्रैकिंग ग्रुप की महिला अध्यक्ष अनिता माहेश्वरी ने बताया है कि इस शिविर में आज 60 महिलाओं की निःशुल्क जाँच की गई । जिसमें नेत्र दांत ब्लड ग्रुप व किडनी और यूरिन की समस्त जाँच करवाई गई ।इस शिविर में सुनीता भण्डारी ललितासिंघवी ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन व शिविर होते रहेंगे ।और बताया कि ग्रुप का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सरोकार वह प्रकृति के प्रति लोगों को जागरूक करना एवं प्रकृति को कैसे पोषित करे व प्रकृति को कैसे प्रदूषित होने से बचाया जाए। सहयोग में मंजु मूँदडा ,रुचि श्रीवास्तव ,सीमा टाँक, रेखा संखला, स्मारिका और लीना जायसवाल और काफ़ी महिलाओं ने सहयोग दिया ।
निःशुल्क जाँच शिविर
![](https://www.udaipurviews.com/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2024-06-04-at-6.28.35-PM-800x500.jpeg)