नारायण सेवा संस्थान में सांस्कृतिक संध्या

उदयपुर, 5 अक्टूम्बर | विजया दशमी पर्व पर बुधवार को नारायण सेवा संस्थान के तत्वावधान में सेक्टर – 4 स्थित मानव मंदिर प्रांगण में भव्य सांस्कृतिक संध्या में लोगों ने भरपूर आनंद लिया | संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘ मानव ‘ सह संस्थापिका कमला देवी के सानिध्य में सम्पन्न भक्तिपरक सांस्कृतिक संध्या का मुख्य आकर्षण ‘श्री राम- रावण संवाद’ था। इसके अतिरिक्त दिल्ली के कलाकारों ने शिव तांडव, श्री राम- शक्ति पूजा, रासलीला महिषासुर – मर्दन, शिव बारात, राम -रावण युद्ध, नृत्य – नाटिकाओं का भावपरक प्रस्तुतियां दी। संस्थान की संगीत टीम ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी । समारोह में हिरण मगरी क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में आये। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल ने श्री राम राम दरबार की आरती की। संयोजन महिम जैन ने किया ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!