नारायण सेवा में प्राकृतिक चिकित्सालय शुरू चिकित्सालय शुरू

विश्व मंगल की कामना से नारायण महायज्ञ में आहुति देकर सैकड़ो समाज सेवियो की उपस्थिति में हुआ उद्घाटन
उदयपुर , 19 जून । नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ परिसर में रविवार को प्राकृतिक चिकित्सालय का उद्घाटन देश भर से आये समाजसेवी दानवीरों की उपस्थिति में पद्मश्री अलंकृत संस्थान संस्थापक कैलाश मानव ने किया।
इस अवसर पर मानव ने कहा कि मनुष्य को अच्छा स्वास्थ्य का उपहार उसे प्रकृति की और से मिला है। लेकिन वर्तमान समय में व्यक्ति दौड़- धूप ,प्रदूषित वातावरण और मशीनी जीवन शैली में इतना व्यस्त हो गया है कि उसे नाना प्रकार की बीमारियों ने जकड़ लिया है। नेचुरोपेथी एक अच्छा स्वास्थ्य प्रदान करने में बहुत उपयोगी है। जोकि हमारे ऋषि मुनियों की चिकित्सा पद्धति है। यह जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने में भी कारगर है।

उद्घाटन से पूर्व विश्व मंगल की कामना से नारायण महायज्ञ में अतिथियों ने आहुतियां दी। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने समारोह के विशिष्ट अतिथि उदय सिंह -बेंगलुरु ,अशोक कुमार-दिल्ली, वल्लभ भाई धनानी-अहमदाबाद ,श्यामलाल मुक्तसर -पंजाब ,हरिराम यादव -रेवाड़ी , प्रेमसागर – मुंबई और शैलेश्वरी देवी – उज्जैन का मंच पर स्वागत करते हुए उपस्थित जनों को प्राकृतिक चिकित्सालय की निःशुल्क सुविधाओं की जानकारी दी। निदेशक वंदना अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया तथा सञ्चालन महिम जैन ने किया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!