नाथद्वारा में एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का भव्य समापन

एशियन स्टार्स बनी चैंपियन
नाथद्वारा, 18 मार्च।
एशियन लीजेंड्स लीग 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को नाथद्वारा के मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर (एमपीएमएससी) में बड़े ही भव्य और रोमांचक अंदाज में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक मुकाबले को देखने के लिए उदयपुर, नाथद्वारा और राजसमंद से हजारों क्रिकेट प्रेमी पहुंचे, साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए पर्यटकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 30,000 से अधिक दर्शकों की जबरदस्त मौजूदगी ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। मैच में एशियन स्टार्स ने 6 विकेट से इंडियन रॉयल्स को हराया। इस दौरान जीती हुई टीम को मिराज ग्रुप के चेयरमैन श्री मदन पालीवाल जी, लीग के आयोजक रवि यादव, बीसीसीआई के पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने प्लेयर्स को सम्मानित किया। दमदार स्ट्राइकर ऑफ द मैच ईश्वर पांडे, प्लेयर ऑफ द मैच ऋषि धवन, बेस्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज ट्रॉफी मेहरान खान, अतिथियों ने विजेता टीम एशियन स्टार्स के कप्तान मेहरान खान को चमचमाती ट्रॉफी प्रदान की।

इंडियन रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए

फाइनल मुकाबले की शुरुआत इंडियन रॉयल्स के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। टीम के लिए संजय सिंह ने शानदार अर्धशतक लगाते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा योगेश नागर (16 रन), विनीत सक्सेना (15 रन), मनन शर्मा (14 रन) और कप्तान फैज़ फ़ज़ल (11 रन) ने भी अपनी पारियों से टीम को सहयोग दिया। हालांकि, एशियन स्टार्स के गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन के कारण इंडियन रॉयल्स 10 विकेट के नुकसान पर 148 रन ही बना सकी, और एशियन स्टार्स के सामने 149 रनों का लक्ष्य रखा।

120 मीटर लंबा तिरंगा बना आयोजन का आकर्षण

मैच के मिड-इनिंग ब्रेक के दौरान, पूरे स्टेडियम में जोश और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। क्रिकेट प्रेमियों ने 120 मीटर लंबा भव्य तिरंगा लहराया, जो इस आयोजन का सबसे खास आकर्षण रहा। इस ऐतिहासिक क्षण ने पूरे स्टेडियम को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।

एशियन स्टार्स की शानदार बल्लेबाजी, 6 विकेट से दर्ज की जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एशियन स्टार्स की टीम ने दमदार शुरुआत की। अनुभवी बल्लेबाज ऋषि धवन ने 83 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। इसके अलावा राघव धवन (37 रन) और कश्यप प्रजापति (15 रन) ने भी अहम योगदान दिया। इन खिलाड़ियों की मजबूत साझेदारी की बदौलत एशियन स्टार्स ने 6 विकेट से यह मुकाबला जीतकर एशियन लीजेंड्स लीग 2025 की चैंपियनशिप की सुनहरी ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!