नवनिर्मित तोप का किया लोकार्पण-भारतीय संस्कृति, सभ्यता, परम्परा को भावी पीढी के लिए सुरक्षित रखे – प्रो. सारंगदेवोत

डबोक परिसर में लगेगी प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा

उदयपुर 19 जुलार्ह / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय के डबोक परिसर में मेवाड की आन, बान, शान का प्रतीक नवनिर्मित दो तोप का लोकार्पण कुलपति प्रो. एस.एस. सारंदेवोत, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, राजस्थान पत्रिका के प्रबंध सम्पादक संदीप पुरोहित, कमांडिंग ऑफिसर इन्द्रजीत सिंह घोषाल, रजिस्ट्रार डॉ. हेमशंकर दाधीच द्वारा पूजा अर्चना के साथ किया। प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि भारतीय संस्कृति, सभ्यता, परम्परा को भावी पीढी को इतिहास से रूबरू कराने के उद्देश्य से ही तोप का निर्माण कराया गया है। संग्रहालय में वे सभी चीजे होनी चाहिए, जो अतीत में हमारा हिस्सा रही हो। डबोक परिसर में फायरिंग रेंज व आप्टीकल्स तैयार होने से मिलीट्री अकेडमी शुरू करने का एक पर्याप्त वातावरण तैयार हो गया जो युवाअेां को आर्मी में भर्ती होने में एकेडमी की उचित टेªनिंग व्यवस्था के तहत सफल हो पायेगे। उन्होने कहा कि अपने अतीत को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से ही 1941 में साहित्य संस्थान की स्थापना की जिससे प्राचीन अवशेषों को संग्रहालय में सुरक्षित रखे गये है। उन्होने कहा कि डबोक परिसर में विशाल भवन में संग्रहालय की स्थापना की जायेगी जिसमें देश को आजादी दिलाने वाले महानायको, पूर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की फोटो के साथ संविधान कक्ष की स्थापना की जायेगी जिसे देख भवी पीढी उनसे प्रेरणा ले सके। इसी क्रम में आगामी माह में डबोक परिसर में प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की अश्वारूढ़ प्रतिमा लगाई जायेगी। डबोक परिसर में बने कर्नल टॉड हॉल का भी जिर्णोद्वार किया जायेगा जहॉ 1817-18 में टॉड ने राजस्थान का इतिहास लिखा था।
इससे पूर्व एनसीसी केडेट्स द्वारा कुलपति प्रो. सारंगदेवोत को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर प्रो. गजेन्द्र माथुर, प्रो. सरोज गर्ग, डॉ. अमिया गोस्वामी, डॉ. बलिदान जैन, डॉ. रचना राठौड, डॉ. अमी राठौड़, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. सुनिता मुर्डिया, डॉ. राजन सूद, डॉ. रोहित कुमावत, डॉ. अजीता रानी, डॉ. अमित दवे, डॉ. हिम्मत सिंह , इंदू आचार्य, डॉ. नवीन विश्नोई, डॉ. लीली जैन, डॉ. ममता कुमावत, डॉ. अनिता कोठारी सहित डबोक परिसर के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!