25 को मतदान, 27 को आएगा नतीजा
चित्तौड़गढ़, 1 नवम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में 31 जुलाई तक रिक्त हुए स्थानों पर उपचुनाव की घोषणा के तहत चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड 28 में उपचुनाव 25 नवम्बर को होगा और परिणाम 27 नवम्बर को आएगा। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। जिला निवाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर नगर परिषद उपचुनाव के लिए एसडीएम चित्तौड़गढ़ को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
चित्तौड़गढ़, 1 नवम्बर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में 31 जुलाई तक रिक्त हुए स्थानों पर उपचुनाव की घोषणा के तहत चित्तौड़गढ़ नगर परिषद के वार्ड 28 में उपचुनाव 25 नवम्बर को होगा और परिणाम 27 नवम्बर को आएगा। कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आचार संहिता लागू हो गई है। जिला निवाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर नगर परिषद उपचुनाव के लिए एसडीएम चित्तौड़गढ़ को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पोसवाल ने संबंधित अधिकारियों को उपचुनाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था, सभी नियमों एवं प्रावधानों, आदेशों, कानून व्यवस्था, परिपत्रों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। आदेशानुसार 10 नवंबर को रिटर्निंग अधिकारी लोक सूचना जारी करेंगे। नामांकन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर सुबह 10ः30 से दोपहर 3 बजे तक (रविवार को छोड़कर), नामांकन पत्रों की संवीक्षा 15 नवम्बर प्रातः 10ः30 बजे से, अभ्यर्थिता वापस लेने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर गुरुवार दोपहर 3 बजे तक, चुनाव चिह्नों का आवंटन 18 नवम्बर, मतदान 25 नवम्बर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक, मतगणना 27 नवम्बर सुबह 9 बजे से शुरू होगी।