नगरीय विकास मे पर्यटन गतिविधियों की अहम भूमिका : गुप्ता

– राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति सदस्य गुप्ता का किया अभिनंदन

– जिले के गांव धम्बोला तथा भीलूडा को मॉड़ल बनाकर किया जायेगा कार्य

डंूगरपुर। चेम्बर ऑफ कॉमर्स की मासिक बैठक इंदिरा नगर कॉलोनी स्थित चेम्बर भवन मे अध्यक्ष केके गुप्ता की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। बैठक मे महामंत्री प्रभूलाल पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन दोशी, पवन जैन व बदामीलाल वखारिया भी मंचासीन रहे।

बैठक मे सर्वप्रथम चेम्बर अध्यक्ष गुप्ता को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण (एस.बी.एम.-जी) द्वितीय चरण के तहत राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति का सदस्य बनाएं जाने पर उनका फूल मालाओ से अभिनंदन किया गया।

इसके पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि यह नगर मे निवासरत साधु संतो का आशीर्वाद जिसमें तरुण सागर जी, महाराज पुलक सागर जी महाराज, अनुभव सागर जी महाराज, सुनील सागर जी महाराज तथा अनेकों साधु 2015 से 2020 तक तथा शहर में स्थापित 19 देवालयो का जीर्णोद्धार देवताओं के आर्शीवाद शहर में स्थापित रोटी बैंक मे गरीब और असहाय लोगों की दुआओं तथा शहर में रहने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं 51000 लोगों की दुआओं से ही संभव है कि डंूगरपुर जैसे छोटे निकाय के पूर्व सभापति को भारत सरकार द्वारा इतना बडा दायित्व दिया गया है।

गुप्ता ने संतो का बखान किया तथा कहा कि यह संत हमारे लिए भगवान के समान है। इनका आदर सत्कार और इन से प्रेरणा लेने वाले कभी पीछे नहीं रहते। जो साधु जीवन में अपना सब कुछ त्याग कर जनसेवा एवं समाज को संदेश देने के लिए बिना खाए पिए बिना किसी दिशा के नंगे पांव चलकर हम सब के उत्थान के लिए भ्रमण करते हैं तथा अपनी तपवाणी से हमारा कल्याण करते हैं।

– नगर मे पर्यटन गतिविधियां बढ़ाने पर दिया जोर

गुप्ता ने कहा कि किसी नगरीय संरचना के विकास और आधारभुत सुविधाओं के विस्तार पर वहां की पर्यटन गतिविधियां महत्ती भूमिका निभाती है। नगर मे यदि पर्यटक आता है तो व्यवसायिक गतिविधियों को बल मिलता है साथ ही व्यापारी वर्ग मेे आर्थिक विषमओं मे कमी आती है। पर्यटन से नगर को प्रसिद्धि भी प्राप्त होती है वही, वहां की ऐतिहासिक इमारते और लोक संस्कृति को भी संवर्धन मिलता है।

– व्यापारी अपने को कमतर नही समझे, सरकार बनाने की रखते है ताकत

गुप्ता ने कहा कि हमारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स देश का सबसे बडा व्यापारिक संगठन है। जिसमे लगभग पांच हजार सदस्य है। डूंगरपुर जिले यह ऐसा पहला व्यापारिक संगठन है जो संगठन में भी मतदान करता है और सरकार बनाने के लिए भी मतदान करता है। चैंबर व्यापारिक हितों के लिए काम करता है। इंस्पेक्टर राज को समाप्त करने भी चैंबर प्रयासरत है, हमारी मंशा है कि व्यापारी की दुकान का इंश्यारेंस हो, चोरी, बाढ़ या अन्य कारण से होने वाले नुकसान का मुआवजा व्यापारी को मिलें। डूंगरपुर जिले का हीं नहीं बल्कि प्रदेश और देश का व्यापारी सरकार बनाता है और करीब 70 फीसदी टैक्स देकर सरकार चलाता है।

– गांव धम्बोला तथा भीलूडा बनेंगे मॉडल

बतौर राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति सदस्य गुप्ता ने कहा कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वितीय चरण के तहत उन्हे राष्ट्रीय योजना स्वीकृति समिति का सदस्य बनाया गया है। यह समिति देश के सभी राज्यो और केन्द्र शासित प्रदेशो मे ग्रामीण क्षेत्रो मे स्वच्छता के क्षेत्र मे हो रहे कार्यो की निगरानी व बजट आवंटन का कार्य करेगी।

हमारे जिले डंूगरपुर मे भी ग्राम्यांचल को स्वच्छ, सुंदर, सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त तथा जल संरक्षण मे कार्य करते हुए जिले के गांवो धम्बोला तथा भीलूडा को मॉड़ल गांव मानते हुए इस क्षेत्र मे काम किया जायेगा। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण का मॉडल प्रस्तुत करते हुए ग्रामीण अंचल में स्वच्छता के कार्य करने व नए रोजगार के अवसर के बारे में अवगत कराया जायेगा। घर-घर से कचरा संग्रहण गीला और सूखा अलग-अलग किया जाएगा कचरा यार्ड में कचरे को ले जाकर उसका एग्रीगेशन किया जाएगा ग्रामीण स्तर पर इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा तथा ग्रामीण क्षेत्रों का विकास भी होगा गांव में रहने वाले लोगों का जीवन स्तर बढ़ेगा।

– केन्द्रीय नेतृत्व का जताया आभार

गुप्ता ने भारत सरकार द्वारा नई जि़म्मेदारी मिलने पर तथा देश के दो लोगों में एक उनका चयन करने पर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा और केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के साथ ही डूंगरपुर की जनता का आभार जताते हुए कहा है कि वे स्वच्छता को लेकर अपनी पूरी शक्ति और सामाथ्र्य अनुसार भारत सरकार की आशानुरूप परिणाम देने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।

बैठक में राजेश डेंडू, मनोहर कंसारा, वीपी जैन, मुकेश श्रीमाल, फखरुद्दीन बोहरा, शंकर कोटेड, हुसैनी बोहरा, पंकज जैन, धर्मेंद्र वोरा, चिराग व्यास, हर्षवर्धन जैन, सुखलाल जैन, नूर मोहम्मद मकरानी, राजेश गोठी, प्रकाश जैन, दिलीप बेहरा आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!