नगरपरिषद चित्तौड़गढ़ वार्ड 28 के उपचुनाव में 65.07% मतदान, शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान

चित्तौड़गढ़, 25 नवम्बर। नगर परिषद के वार्ड 28 के उपचुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान के तहत 65.07% मतदाताओं ने मतदान किया। रिटर्निंग अधिकारी रामचंद्र खटीक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। कुल 1941 मतदाताओं में से 1263 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक लाख की आर्थिक सहायता

चित्तौड़गढ़, 25 नवम्बर। जिला कलक्टर श्री अरविन्द कुमार पोसवाल ने एक आदेश जारी कर श्री जीतमल पुत्र नाथूलाल माली निवासी बड़ीसादड़ी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उसके पिता श्री नाथूलाल माली को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री सहायता कोष से स्वीकृत की है।

“ऊर्जा सारथी” एप से घर बैठे बिजली कनेक्शन के लिए होंगे आवेदन

 चितौड़गढ़, 25 नवंबर। अजमेर डिस्कॉम से जुड़े उपभोक्ता अब नए कनेक्शन के लिए ऊर्जा सारथी एप से आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा वे बिल डाउनलोड, भुगतान, बीते छह महीने के विद्युत उपभोग, पूर्व बिल भुगतान, मासिक और औसत उपभोग सहित अन्य जानकारिया ले सकेंगें। शप्रबन्ध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ता डिस्कॉम की वेबसाइट अथवा प्ले स्टोर से ऊर्जा सारथी एप डाउनलोड कर सकते हैं।
एप से शिकायत दर्ज, शिकायत की स्थिति, स्मार्ट मीटर की रीडिंग, ट्रस्ट आधारित बिलिंग के तहत रीडिंग अपडेशन की सुविधा भी मिलेगी।
इसके अलावा टोल फ्री नम्बर 18001806565 या 1912 (24 घंटे) और 8824173068 (सुबह 9:30 से शाम 6 बजे तक) पर भी उपभोक्ता अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अब अलग नम्बर पर दे सकेंगे ट्रांसफार्मर जलने की सूचना

चित्तौडगढ़, 25 नवंबर। जले व खराब ट्रांसफार्मरों को तुरंत बदलने एवं आम उपभोक्ता की शिकायतों के निस्तारण के लिए अजमेर डिस्कॉम के नये मोबाइल नं 9414046708 जारी किया है।
 प्रबन्ध निदेशक एन. एस. निर्वाण ने बताया कि इस मोबाइल नम्बर पर सिर्फ ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत दर्ज की जाएगी और ट्रांसफार्मर बदलने की कार्यवाही को ट्रैक किया जाएगा। इस नम्बर से प्रत्येक सब डिविजन एवं सेन्ट्रल कॉल सेन्टर स्थित हेल्प डेस्क भी जुड़े रहेंगे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!