उदयपुर, 29 सितंबर : शहर के सुखेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने शनिवार रात को तेज आवाज में साउंड बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार भैरवगढ़ रोड पर स्थित होटल गैलेक्सी क्लब में बहुत तेज आवाज में साउंड बजाया जा रहा था। जिस पर सुखेर थाना पुलिस ने होटल गैलेक्सी क्लब पहुंचकर साउंड बंद करवाया तथा साउंड सिस्टम को जब्त कर होटल संचालक अनिल पुत्र गोपीलाल निवासी कानपुर व विकास पुत्र मोहनलाल निवासी प्रियदर्शनी नगर बेदला को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर लिया। वहीं अंबामाता थाना पुलिस ने भी ऑपरेशन क्लीन अप के तहत ध्वनि प्रसारक यंत्र सहित 5 को लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए लोगों में किशन सिंह पुत्र नन्दा सिंह राजपूत निवासी सेक्टर—7, अन्जान तोहिद पुत्र मोहम्म तोहिद निवासी चित्रकूटनगर, सलमान पुत्र मुस्ताक खान, शंकर मेघवाल पुत्र सम्पत मेघवाल निवासी डबोक, अनुज भारती पुत्र हरिपाल भारती निवासी कचंन रिसोर्ट रामपुरा का नाम शामिल है। बता दें कि तेज व कर्कश आवाज में साउंड चलाना उच्चतम न्यायालय के आदेशों की अवेहलना के अंतर्गत आता है। ऐसा करने पर पुलिस आरोपी के विरुद्ध धारा 4/6 राजस्थान कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई कर सकती है।
ध्वनि प्रदूषण मामले में 7 गिरफ्तार
