उदयपुर। दिनांक 12 अगस्त 2022। भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास, नवलखा महल, गुलाब बाग,उदयपुर में आजादी की पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त 2022 को सायं 4.00 बजे न्यास परिसर में एक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नवनर्मित सुरेश चन्द्र आर्य दीनदयाल गुप्त मल्टीमीडिया सेन्टर में देशभक्ति के भावों से ओतप्रोत एक घंटे का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा।
उत्सव के सफल आयोजन हेतु नवलखा महल के माता लीलावन्ती वैदिक संस्कृति सभागार में आयोजन समिति की बैठक की बैठक न्यास अध्यक्ष श्री अशोक आर्य की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री आर्य ने बताया कि नवलखा महल वह स्थान है जहां युग प्रवर्तक महर्षि दयानन्द सरस्वती ने साढ़े छह माह विराजकर सत्यार्थ प्रकाश का प्रणयन किया था। आर्य समाज का स्वतंत्रता के आन्दोलन में महत्वूपूर्ण स्थान रहा है। लाला लाजपत राय, चन्द्रशेखर आजाद, श्याम जी कृष्ण वर्मा इत्यादि आन्दोलनकारी आर्य समाज एवं महर्षि दयानन्द सरस्वती को प्रेरणा मानते थे। देश को स्वतंत्र कराने में आर्य समाज से जुड़े आन्दोलनकारियों का महत्वपूर्ण स्थान रहा है। अतः वर्तमान में भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए आर्य समाज व महर्षि दयानन्द सरस्वती के योगदान को जीवन्त रखने के लिए इस अभियान में श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास का सहयोग भी होना चाहिए। इस क्रम में दिनांक 14 अगस्त 2022 को सायं 5.00 बजे हर घर तिरंगा अभियान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें आर्य समाज,हिरणमगरी आर्य समाज, सज्जन नगर, आर्य समाज, पिछोली तथा श्रीमद् दयानन्द सत्यार्थ प्रकाश न्यास से जुड़े पदाधिकारी व आर्यजन उपस्थित रहेंगे। समारोह में भारतीय स्टेट बैंक उदयपुर के उप महाप्रन्धक श्री दिनेश प्रताप सिंह तोमर, न्यासी श्रीमती शारदा गुप्ता, श्रीमती ललिता मेहरा, आर्य समाज, पिछोली की प्रमुख प्रकाश जी श्रीमाली, आर्य समाज, हिरणमगरी के प्रधान श्री भंवर लाल आर्य इत्यादि का सानिध्य भी प्राप्त होगा।
बैठक में न्यास के संयुक्त मंत्री डॉ. अमृतलाल तापड़िया ने बताया कि उत्सव में उपस्थित होने वाले आर्यजनों को तिरंगा अपने घर पर लगाने हेतु प्रेरित किया जायेगा।
बैठक में न्यास के मंत्री श्री भवानीदास आर्य ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने हेतु तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं तथा स्वतंत्रता आन्दोलनकारियों के प्रतीक चिह्न भी न्यास में लगाये गये हैं ताकि आने वाले पर्यटक इनसे प्रेरणा प्राप्त कर सकें।
बैठक में न्यास के कार्यालय मंत्री श्री भंवर लाल गर्ग, पुरोहित श्री नवनीत आर्य, श्री देवीलाल पारगी, श्री विजय बंसल, गाईड श्री शंभूलाल तथा अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।