दूसरी पारी के मैच में उड़ीसा ने जीत कर क्षेत्ररक्षण चुना

दूसरी पारी में रेलवे मैदान पर हिमाचल व उड़ीसा के मैच में उड़ीसा ने जीत कर क्षेत्ररक्षण चुना। हिमाचल टीम ने  पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 196 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उड़ीसा ने 13.3 में 63 रन पर ही ढेर हो गई। मुकाबला हिमाचल टीम ने 133 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच रवि ने 2.3 ओवर 3 रन देते हुए 7 बल्लेबाज को पवेलियन भेजा।

वहीं नारायण दिव्यांग स्पोर्ट्स एकेडमी पर मैच यूपी व तमिलनाडु के बीच हुआ।जिसमें यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट गवाए 237 रन विशाल स्कोर खड़ा किया।  पीछा करते हुए तमिलनाडु 13.1 ओवर में 40 रन पर धराशाही हो गई। यह मैच यूपी 197 रन के बड़े अन्तराल से जीत गई और इसके शैलेष यादव व अनमोल ने शानदार शतक जड़े। मैन ऑफ द मैच अनमोल रहे ।

आज के मैच दिनांक-29 नवम्बर 2022

कुल 6 मैच खेले जाएंगे।

नारायण पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी ग्राउंड पर प्रातः 8 से 12 बजे तक राजस्थान वर्सेज उत्तराखंड और 12.30 से सांय 4 बजे तक मुम्बई वर्सेज दिल्ली, राणा प्रताप नगर ग्राउंड में प्रातः 8 बजे तमिलनाडु वर्सेज उड़िसा व दोपहर 12.30 बजे उत्तरप्रदेश वर्सेज हिमाचल प्रदेश और आर सी ए ग्राउंड में सुबह 8 बजे पंजाब वर्सेज छत्तीसगढ़ और 12.30 बजे गुजरात ,आन्ध्रप्रदेश से भिड़ेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!