थाना परसादः– रमेश चन्द्र परमार थानाधिकारी परसाद मय टीम द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में अभियुक्त कल्पेश पिता कुराजी निवासी खड घोडासर को जुर्म प्रमाणित होने पर बाद पुछताछ गिरफ्तार कर प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः– रमेशचन्द्र थानाधिकारी परसाद, गंभीरसिह हैड कानि.1911, कानाराम कानि.3151, 04. श्री कैलाश कानि.3135।
दुष्कर्म के मामले में अभियुक्त गिरफ्तार
