उदयपुर 23 नवंबर। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि बैंक प्रशासन के साथ समुचित समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा दुर्बल तबकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करने में सहयोग करें ताकि योजनाएं सफल हो सकें। जिला कलेक्टर बुधवार को विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ जिला स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कलेक्टर ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की।
कलेक्टर ने जनजाति क्षेत्र में सीताफल की मार्केटिंग का प्रभावी प्लान बनाने हेतु भी अधिकारियों को निर्देशित किया जिससे कि किसानों की आय वृद्धि हो सके। जिला परिषद सीईओ मयंक मनीष ने पंचायतों में कार्य कर रहे बैंक बीसी की प्रभावी मोनटरिंग करने के लिए सभी बैंकों को निर्देश दिए। बैठक में एलडीएम राजेश जैन, डीडीएम नाबार्ड शशि कमल, आरबीआई के ईजीएम धर्मेन्द्र काछवा, एसबीआई के ईजीएम अभिषेक सिंह, लीड बेंक से मोहन झाकड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने की इन योजनाओं की विस्तृत समीक्षा
कलेक्टर ने कृषि ऋण, केसीसी, फार्म मैकेनाइजेशन, डेयरी सहित अन्य प्रकार के कृषि ऋणों से अधिकाधिक कृषकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्षिक साख योजना 2022-23, प्रगतिशील कृषकों का सम्मेलन करवाने, कृषक गोष्ठी, कृषि योजनाओं से प्रचार प्रसार आदि को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने मेगा क्रेडिट कैंप, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट योजना, साख जमा अनुदान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना, अमृता हाट , मुद्रा लोन, आरसेटी द्वारा किए जा रहे कार्य, प्रधानमंत्री जन धन खातों की प्रगति, स्टैंड अप इंडिया, रोडा एक्ट के वसूली आदि को लेकर विस्तार से समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए।