थाना ओगणाः- दिनांक 05.09.2022 को प्रार्थी रोशनलाल पिता टेकचन्द जाति पटेल उम्र 30 वर्ष पेशा दुकान निवासी समीजा हाल ओगणा जिला उदयपुर ने रिपोर्ट पेश की कि मेरी दुकान से दिनांक 03.09.22 को दिन के समय करीब 12.45 बजे मेरी पत्नी दुकान पर अकेली व्यापार कर रही थी इसी समय दो व्यक्ति आये उन्होने दुकान से कुछ सामान खरीदा एवं 2000 रुपये का नोट दिया जिसमे से शेष राशि काट कर पुनः लोटाई इस दौरान उन्होने गल्ले मे पडी हुई 24000 रुपया की गड्डी देख ली व मेरी पत्नी को दुसरे सामान देखने के बहाने व्यस्त किया इस दोरान दुसरे व्यक्ति ने गल्ले मे रखेा 24000 रुपये निकाल सामान पसन्द नही है कह कर चले गये कुछ समय बाद हमे गल्ले मे राशि नही मिली तब हमे इसकी जानकारी हुई। अतः आप श्रीमान से निवेदन है कि चोरो के खिलाफ सक्त कारवाई की जावे ओर मेरी राशि मुझे पुनः दिलाने कि कार्यवाही करावें । वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर व जितेन्द्रसिंह उप अधीक्षक वृत झाडोल के सुपरविजन में श्रवण जोशी थानाधिकारी ओगणा मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से अभियुक्त 01.जगदीश पिता कालु बावरी निवासी शिवाजी नगर, फालना वार्ड नं. 2 थाना फालना जिला पाली व 02. चंदन पिता रतन निवासी तारानगर, मानसरोवर रोड,पश्चिम पालनपुर, गुजरात हाल शिवाजी नगर, फालना, वार्ड नं. 2 जिला पाली को बाद पुछताछ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर 01 दिन का पीसी रिमाण्ड लिया जाकर बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
टीम सदस्यः- सतीश चन्द्र हैड कानि.457, बलवन्तसिह हैडकानि.889, रमेश कुमार हैड कानि.391, नरेश कानि.2414 , रोहित कानि.3206 , रुपलाल कानि.2995, हिम्मतराम कानि.3026, किशन लाल कानि.2316, गजराज हैडकानि. साईबर सेल उदयपुर, लोकेश रायकवाल साईबर सेल उदयपुर