दीपोत्सव पर दुर्ग के विभिन्न स्मारकों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

चित्तौड़गढ़। दीपोत्सव के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन, चित्तौड़गढ़ एवं पर्यटन विभाग की ओर से चित्तौड़गढ़ दुर्ग के विभिन्न स्मारकों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की गई।
बारां से आए चकरी लोक कलाकारों द्वारा विजय स्तंभ पर, स्थानीय भवाई लोक कलाकार लक्ष्मी नारायण रावल एवं दल द्वारा कुम्भा महल पर तथा स्थानीय बहुरूपिया कलाकारों द्वारा दुर्ग पर आने वाले पर्यटकों का मनोरंजन किया गया। बड़ी संख्या में पर्यटकों ने लोक नृत्यों का आनंद उठाया। विदेशी पर्यटकों ने लोक कलाकारों के साथ नृत्य किया और उत्साह पूर्वक फोटो खिंचवाए।
पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि इस बार दीपोत्सव के उत्साह को देखते हुए 27 अक्टूबर तक
पर्यटकों के लिए विशेष रूप से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां आयोजित की जाएगी।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!