उदयपुर, 29 अक्टूबर। जिला विकास, समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा की अध्यक्षता में 7 नवंबर को दोपहर 11 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने दी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री सोमवार को उदयपुर दौरे पर
उदयपुर, 29 अक्टूबर। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास, बाल अधिकारिता एवं आयोजना विभाग की मंत्री श्रीमती ममता भूपेश सोमवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर आएंगी।
प्रोटोकॉल अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत ने बताया कि कैबिनेट मंत्री भूपेश 31 अक्टूबर, सोमवार को सुबह 7.30 बजे उदयपुर पहुंचेंगी और विभागीय समीक्षा बैठक लेंगी। वे सुबह 10.30 बजे नाथद्वारा के लिए प्रस्थान कर जाएंगी।