दिव्यांग व निर्धन जोड़ों की बिन्दोली आज , कल विवाह

उदयपुर 27 अगस्त / नारायण सेवा संस्थान के 38वें निःशुल्क दिव्यांग एंव निर्धन युवक – युवती सामूहिक विवाह की पूर्व संध्या पर रविवार को 5 बजे नगर निगम परिसर से बिन्दोली निकलेगी । जिसे संस्थापक पद्म श्री कैलाश ‘ मानव ‘ महापौर जी.एस. टांक व उप महापौर पारस सिंघवी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे । बिन्दोली सूरजपोल, बापू बाजार , देहली गेट होते हुए पुनः नगर निगम पंहुचेगी । बिन्दोली में सजी – धजी बग्गियों में परिणय -सूत्र में बंधने वाले 51 जोड़े होंगे । इसमें बड़ी संख्या में वर – वधुओं के परिजन व अतिथि भी शामिल होंगे।   

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!