उदयपुर, 20 जून। एनआईसीसी की फाउण्डर डॉ. स्वीटी छाबड़ा ने सोमवार को नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगों के बीच स्वास्थ्य एवं सकारात्मकता विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि व्यस्तता और भागदौड़ के वर्तमान जीवन में मनुष्य के लिए स्वस्थ और सकारात्मक रहना बहुत जरूरी है। इसमें योग और मंत्र भी हमारी सहायता करते है। साथ ही मेटा, थीटा और प्राणिक हीलिंग की प्रक्रिया और उसके लाभ बताए। बाद में उन्होंने संस्थान के दिव्यांगता निवारण एवं कौशल विकास के विभिन्न निःशुल्क सेवा प्रकल्पों का अवलोकन भी किया।
संस्थान निदेशक वंदना अग्रवाल ने उनका स्वागत करते हुए संस्थान सेवाओं से उन्हें अवगत कराया। इस अवसर पर मिडिया एवं जनसंपर्क विभाग के विष्णु शर्मा हितैषी, भगवान प्रसाद गौड़, राकेश शर्मा, अनिल आचार्य एवं राजेन्द्र सिंह मौजूद रहे।