दस दिवसीय एनसीसी वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

समाज सेवा के साथ देश सेवा के क्षेत्र में भी आगे आये कैडेट्स – प्रो. सारंगदेवोत

उदयपुर 24 जुलाई / एनसीसी के तीसरे 10 दिवसीय आवासीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें उदयपुर संभाग के 650 केडेट्स ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषाल, सुबेदार मेजर अजय कुमार, ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। समारोह में एनसीसी केडेट्स ने राजस्थानी व देश भक्ति गानों पर जमकर प्रस्तुतिया दी।
10 राज बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषल ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर में योग, फायरिंग, मेप रिडिंग, फिल्ड क्राफ्ट एवं बेटल क्राफ्ट, ड्रील, हेल्थ एण्ड हाईजिन, फायर सेफ्टी, रोड सेफ्टी, पर्यावरण की जानकारी के साथ ही देश सेवा में किस प्रकार आगे बढना है के बारे में जानकारी दी।
प्रो. सारंगदेवोत ने युवा केडेट्स का आव्हान किया कि देश सेवा से बडा कोई धर्म नहीं हो सकता है वे इस क्षेत्र में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ आगे बढे। संस्थान द्वारा मिलिट्री अकेडमी खोलने की पूरी तैयारी कर ली है जिससे सेना के क्षेत्र में जाने वाले युवाअेां का लाभ मिल सकेगा। उन्होने कहा कि एनसीसी के माध्यम से ऐसे लाखों युवा देश में तैयार हो रहे है जो हमारी राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता , सांझी सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति पूरी तरह निष्ठावान है।
समारेाह पूर्व कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत को एनसीसी केडेट्स द्वारा गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया।
अन्तर महाविद्यालय फायरिंग प्रतियोगिता में रेखा कुमारी जैन, रोहित बुनकर, रितेष, सलोनी रावल प्रथम, मेप रिडिंग प्रतियोगिता में सुमित प्रथम, सोलो सोंग में हंसा टेलर, ग्रूप डांग में पूजा ग्रूप सहित विभिन्न प्रतियोगिता में विजयी केडेट्स को अतिथियों द्वारा मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!