उदयपुर 29 जून / एनसीसी के 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन बुधवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के एग्रीकल्चर महाविद्यालय के कृषि भवन में सम्पन्न हुआ जिसमें उदयपुर संभाग के 600 केडेट्स ने भाग लिया। समारोह का शुभारंभ डीडीजी एयर कोमोडोर एल.के. जैन, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, ग्रूप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषाल, प्रो. गजेन्द्र माथुर ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। 10 राज बटालियन एनसीसी के कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषल ने बताया कि 10 दिवसीय शिविर में योग, फायरिंग, मेप रिडिंग, फिल्ड क्राफ्ट एवं बेटल क्राफ्ट, ड्रील, हेल्थ एण्ड हाईजिन, फायर सेफ्टी, रोड सेफ्टी, पर्यावरण की जानकारी के साथ ही ब्लड डोनेशन भी केडेट्स द्वारा किया गया। एयर कोमोडोर एल.के. जैन ने कहा कि एनसीसी देश सेवा में जाने की पहली सीढी है, युवाओं से आव्हान किया कि देश सेवा से कोई बड़ी सेवा हो नही सकती, युवा वर्ग इसमें आगे आये। प्रो. सारंगदेवोत ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि एनसीसी के स्टूडेंट्स बी और सी सर्टिफिक प्राप्त करने के साथ ही अब उच्च प्रशिक्षण के लिए अकादमिक क्रेडिट भी प्राप्त कर सकेगे, साथ ही केन्द्र एवं राज्य सरकार की रोजगार प्रोत्साहन योजनाअेां में अतिरिक्त विशेष लाभ प्राप्त कर सकेगे। उन्होने कहा कि एनसीसी के माध्यम से ऐसे लाखों युवा देश में तैयार हो रहे है जो हमारी राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता , सांझी सांस्कृतिक विरासत और संवैधानिक मर्यादाओं के प्रति पूरी तरह निष्ठावान है। समारेाह पूर्व एयर कोमोडोर एल.के. जैन को एनसीसी केडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्मॉल फायरिंग रेंज व आप्ॅटीकल का किया लोकार्पण विद्यापीठ द्वारा डबोक परिसर में बनाई गई नवनिर्मित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की स्मॉल फायरिंग रेंज व ऑप्टीकल कोर्स का लोकार्पण डीडीजी एयर कोमोडोर एल.के. जैन, कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत, ग्रूप कमांडर कर्नल भास्कर चक्रवर्ती, कुल प्रमुख भंवर लाल गुर्जर, कमांडिंग आफिसर कर्नल इन्द्रजीत सिंह घोषाल, प्रो. गजेन्द्र माथुर द्वारा किया गया। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि संस्थान द्वारा इसी सत्र से मिलिट्री अकादमी की स्थापना की जा रही है जिसके अन्तर्गत विद्यार्थियों को सेन्य ऑफिसर एवं सैनिक भर्ती के कोर्स कराये जायेगे, उसी कड़ी में इन कार्यो का शुभारंभ किया गया। जिससे देश सेवा में जाने वाले युवाओं को आसानी रहेगी। इन्हे मिला बेस्ट केडेट्स का सम्मान:- समारोह में अतिथियों द्वारा बेस्ट सिनियर डिविजन फायरर का अवार्ड हर्षित चौबे, सीनियर विंग फायरर रविना जाट को, बेस्ट जेडी फायरर कुबैर सिंह भाटी, बेस्ट जेडब्ल्यू उन्नति सिसोदिया को, बेस्ट मैप रिडिंग का अवार्ड जयेश सेन, एसडब्ल्यू रविना जाट, बेस्ट जेडब्ल्यू महिका व्यास, जेडी विहान जैन को, फिल्ड क्राफ्ट एण्ड बेटल क्राफ्ट में पुरूष वर्ग में हेमंत सिंह चौहान, महिला वर्ग में तनु श्री , जेडी में तनिष्क वादवानी, जेडब्ल्यू में सृष्टि को, बेस्ट ड्रील पुरूष, महिला वर्ग का अवार्ड एमबी कॉलेज, जेडी में पुरूष व महिला वर्ग का अवार्ड सेंट ग्रिगोरिस व बीएन पब्लिक स्कूल को संयुक्त रूप से दिया गया, साथ ही दस दिवसीय शिविर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीपी सिंह, डॉ. युवराज सिंह राठौड, सुबेदार मेजर अजय कुमार, जितेन्द्र कुंवर, डीएस चौहान, डॉ. हिम्मत सिंह चुण्डावत, डॉ. शेलेन्द्र मेहता, नजमुद्दीन, सौरभ सिंह राठौड, डॉ. आनंद सिंह जोधा, डॉ. रोहित कुमावत सहित एनसीसी अधिकारी एवं विद्यापीठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Posts
-
उदयपुर में 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारी जोरों पर
Udaipurviews2 hours ago-लघु उद्योग भारती उदयपुर का आयोजन -जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन उदयपुर, 21 नवंबर। उदयपुर में 10 से 13 जनवरी 2025 तक होने जा रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारिया... -
लालीवाव में जुटा संत-महात्माओं और श्रृद्धालुओं का कुंभ
Udaipurviews2 hours ago108 भागवत मूल पारायण के मंत्रों और वैदिक ऋचाओं से गूंज उठा साकेत नगर, सर्व पितरों के मोक्ष के लिए हुआ तर्पण विधान 9 कुण्डीय श्री लक्ष्मीनारायण एवं श्रीविद्या महायज्ञ दर्शनों को उ... -
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार पद्मश्री प्रेमजीत बारिया उदयपुर में
Udaipurviews2 hours agoपद्मश्री प्रेमजीत बारिया ने किया बागोर की हवेली और सूचना केन्द्र का दौरा बोले-बच्चों के माध्यम से सांस्कृतिक आदान-प्रदान बेहद आसान उदयपुर, 21, नवंबर। पद्मश्री प्रेमजीत बारिया बुध... -
एडीएम सिटी ने परिवादियों को त्वरित राहत देने के दिए निर्देश
Udaipurviews2 hours agoजिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन उदयपुर, 21 नवंबर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी परिसर में आयोजित की गई। जिला कलक्टर ... -
“जनजातीय कला के संरक्षण एवं संवर्धन का माध्यम बनेगा ’बनफूल’ डिज़ाइन स्टूडियो“ – खराड़ी
Udaipurviews2 hours agoटीएडी मंत्री श्री खराड़ी ने टीआरआई में बनफूल डिज़ाइन स्टूडियो का किया लोकार्पण आमजन के लिए प्रातः 11 से सांय 5 तक खुला रहेगा उदयपुर, 21 नवंबर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के कैबिन... -
उदयपुर में 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारी जोरों पर
Udaipurviews2 hours ago-लघु उद्योग भारती उदयपुर का आयोजन -जिला कलेक्टर ने किया पोस्टर का विमोचन उदयपुर, 21 नवंबर/ उदयपुर में 10 से 13 जनवरी 2025 तक होने जा रहे 11वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर की तैयारिया...