दशहरा के पावन पर्व पर उदयपुर पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता शिवर का आयोजन

जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर विकास शर्मा एवं ठाकुर चन्द्रशील अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व महेन्द्र पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, परामर्श एवं सहायता केन्द्र, रतन चावला पुलिस उप अधीक्षक यातायात के निर्देशन में दशहरा के पावन पर्व पर जिला पुलिस व यातायात पुलिस उदयपुर द्वारा गांधी ग्राउण्ड में जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान यातायात जागरूकता शिवर का आयोजन रखा गया। जिसमें आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई एवं पेम्पलेट बाटे गये। दुपहिया वाहन चालको को हेलमेट पहनने व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, नाबालिग बच्चो को वाहन नही चलाने हेतु करीब 800-900 पेम्पलेट बाटे गये। आमजन को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।

इस दौरान बिना हेलमेट मिले पुलिसकर्मी का चालान बनाया गया तथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की गईं

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!