त्योहारों के साथ सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता काबिल ए तारीफ – लक्ष्यराज सिंह

उदयपुर। वुमन एंपावरमेंट, सेव द गर्ल चाइल्ड, अवेयरनेस फॉर सैनिटरी नैपकिन जैसे सामाजिक मुद्दों, महिला शक्ति के सम्मान समेत लंबी बीमारी ग्रसित गायो के इलाज में सहयोग के उद्देश्य से शिकारबाड़ी में आयोजित तीन दिवसीय त्रिशक्ति गरबा महोत्सव का भव्य समापन हुआ। इन 3 दिनों में शहर के कई गरबा प्रेमियों ने जमकर गरबा रास किया तो वहीं उन्हें इन सामाजिक मुद्दों को लेकर जागरूक भी किया गया।
गरबा महोत्सव के पहले दिन सांसद अर्जुन लाल मीणा, वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत, जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, एयरपोर्ट डायरेक्टर नंदिता भट्ट समेत गरबा आयोजक बी.बी क्रिएटिव वर्ल्ड के विकास जोशी, सेव द गर्ल चाइल्ड ब्रांड एंबेसडर डॉक्टर दिव्यानी कटारा और ग्लोबल पब्लिकेशन के डायरेक्टर रवि मल्होत्रा ने विधिवत शुभारंभ किया। पहले दिन मुख्य आकर्षण के रूप में गुजराती समाज के कल्पेश भाई एंड ग्रुप द्वारा अहमदाबाद कच्छी एवं बड़ौदा के पारंपरिक गरबे की धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। जिसके बाद अन्य गरबा प्रेमी भी इसमें शामिल हुए और जमकर गरबा रास किया। कार्यक्रम के दूसरे दिन पूर्व राजघराने के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की वहीं उनके साथ राजस्थान श्रम कल्याण सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली, स्वच्छ राजस्थान के पूर्व   ब्रांड एंबेसडर के.के गुप्ता और सीएमएचओ शंकरलाल बामणियाभी मौजूद रहे। दूसरे दिन मुख्य आकर्षण के रूप में आदिवासी बालिकाओं द्वारा ट्राइबल गरबा खेला गया जिसे देखकर अन्य गरबा प्रेमियों में भी काफी जोश नजर आया और उनके साथ ताल से ताल मिलाते हुए गरबा रास किया। आयोजको दारा अतिथियों के हाथों उदयपुर एनिमल फिड के सदस्यों को 25 हजार की सहायता राशि दी गई। महोत्सव के समापन अवसर पर सीडब्ल्यूसी सदस्य व पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा, समाजसेवी धीरेंद्र सिंह सचान, संजय गुप्ता मौजूद रहे तीसरे दिन के मुख्य आकर्षण के रूप में कत्थक आश्रम की बालिकाओं द्वारा गरबा के साथ कत्थक की विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसे सभी ने सराहा। इसके साथ ही पीएफसी एजुकेशन कि डायरेक्टर मीनाक्षी भेरवानी और ग्रुप द्वारा पारंपरिक गरबा के परिधान पहनकर हूला हुप और गरबा का एक मिक्स फ्यूजन प्रस्तुत किया गया। इन तीन दिनों में शहर की करीब 40 प्रतिभाशाली महिलाओ को वुमन अचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया। समापन समारोह के दौरान बेस्ट ग्रुप, बेस्ट कपल, बेस्ट मेकअप एंड ड्रेस सहित विभिन्न श्रेणियों में करीब डेढ़ सौ गरबा खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही त्रिशक्ति गरबा महोत्सव की जूरी द्वारा सेव द गर्ल चाइल्ड का अवार्ड डॉक्टर दिव्यानी कटारा अवेयरनेस फॉर सैनिटरी नैपकिन का अवार्ड उदयपुर के पैडमैन कहे जाने वाले अब्दुल कादिर और वुमन एंपावरमेंट अवार्ड हिंदुस्तान जिंक की सीएसआर हेड अनुपम निधि को दिया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!