तम्बाकू नियंत्रण अभियान के तहत  विद्यार्थियों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता संपन्न

उदयपुर, 22 मई। राज्य सरकार की जन घोषणा एवं निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत तम्बाकू मुक्त राजस्थान अभियान के लिए निर्धारित सौ दिवसीय कैंपेन के तहत युवाओं को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए राज्य स्तरीय भाषण प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें राज्य के 33 जिलों के ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर से जीतकर आए विद्यार्थियों ने भाग लिया। उदयपुर जिले से झल्लारा ब्लॉक के छात्र ईशान चौबीसा ने इस प्रतियोगिता के लिए जिले का प्रतिनिधित्व किया जिसे मिशन निदेशक डॉ जितेंद्र सोनी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
 प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा की राज्य स्तर पर आए विद्यार्थियों द्वारा की गई प्रस्तुतियाँ सराहनीय है और यह विद्यार्थी राज्य में विभिन्न स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं से जीतकर यहां आए हैं वे अपने जिले में तम्बाकू नियंत्रण के ब्रांड एम्बेसडर है।
 डॉ. सोनी ने कहा की ग्राम स्तर से लेकर राज्य स्तर तक जिन विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है वह आने वाले भविष्य में तम्बाकू के दुष्प्रभाव के लिए अपने विद्यालय, ग्राम एवं परिवार के स्तर पर अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 3 विषय रखे गए जिसमे तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव, तम्बाकू रेग्युलेशन के लिए प्रावधान और तम्बाकू उपभोग में कमी लाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम शामिल थे। जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम नोडल सोनिया चौहान ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

By Udaipurviews

1 Comment

  • Howdy! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
    I’m trying to get my website to rank for some targeted keywords but I’m
    not seeing very good gains. If you know of any please share.
    Thanks! I saw similar article here: Warm blankets

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Related Posts

error: Content is protected !!