उदयपुर 03 अक्टुबर/ को डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय, उदयपुर में महात्मा गाँधी जयन्ती एवं विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ. एस. एस. सुराणा ने इस अवसर पर विधि विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें गांधीजी के द्वारा बताए गए सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलवाई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. क्षेत्रपाल सिंह ने बताया कि सर्वधर्म प्रार्थना सभा मे विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों ने वैष्णव जन तो तेने कहिये, दे दी हमें आजादी एवं धर्म वो ही सच्चा भजनों को गा कर गांधीजी को स्मरण किया। इस अवसर पर संस्थान के सचिव राजीव सुराणा, महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ. मोहम्मद हारून छिपा, डॉ. रंजना सुराणा, श्रीमती मंजू कुमावत, डॉ. राजेन्द्र कुमार मीणा, महाविद्यालय के अशैक्षणिक कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती भी मनाई गई।
डॉ. अनुष्का विधि महाविद्यालय में गांधी जयंती एवं विश्व अहिँसा दिवस का आयोजन
