डीएम ने किया द शोशा कैफे का उद्घाटन

उदयपुर. न्यू फतेहपुरा स्थित द शोशा कैफे का उद्घाटन जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, डॉ. आनंद गुप्ता, डॉ. श्रद्धा गट्टानी ने किया। हितेश जोशी ने बताया कि कैफे में इनडोर और आउटडोर डाइन इन, डाइन आउट,  टेकअवे सुविधा मौजूद हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान मनीष कपूर, तरुण अग्रवाल, डॉ. अरविंदर सिंह, कवीश टंडन, डॉ. प्रशांत अग्रवाल, डॉ.  आयुष गुप्ता, दिव्य जैन, घनश्याम शर्मा, मनीषा वाजपेई, अंजली सुराणा, कपिल सुराणा सहित शहर के आदि गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!