उदयपुर 20 जुलार्ह / जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय ने सोशल साईंस संकाय में डिम्पल व्यास को ‘‘ साझाकरण अर्थ व्यवस्था आधारित व्यापार मॉडल और सहयोगी उपभोग के संचालको का एक अध्ययन ’’, पुष्पा कलाल को ‘‘ मीरा के पदों का भाषायी एवं सांस्कृतिक अध्ययन ’’ विषय पर शोध कार्य करने पर पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की। डॉ. व्यास, डॉ. कलाल ने अपना शोध कार्य प्रो. सुमन पामेचा, प्रो. मलय पानेरी के निर्देशन में किया।
डिम्पल व्यास, पुष्पा कलाल को मिली पीएच.डी. की उपाधि
