थाना गोगुंदाः-जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर मनोज कुमार द्वारा जिले मे अवैध शराब की रोकथाम एंव धर पकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कुन्दन कंवारिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय के सुपरविजन में सुशील कुमार आईपीएस प्रशिक्षुु थानाधिकारी गोगुन्दा मय टीम द्वारा दिनांक 28.05.2022 को मुखबीर की सुचना पर बीएसएनएल आॅफीस के सामने नेशनल हाईवे 27 पर नांकाबन्दी प्रारंभ की गई। दौराने नांकाबन्दी विडियो कोच बस नम्बर आरजे 27 पीसी 1616 आई जिसको रूकवाकर चेक किया गया तो बस में कुल 17 प्लास्टिक कटटो में त्वलंस ब्संेेपब ॅीपेाल त्डस् के कागज के पाउच के कुल 4080 पाउच मिले। जिस पर बस नम्बर आरजे 27 पीसी 1616 के चालक प्रेमसिंह पिता जवान सिंह निवासी कणुजा, केलवाडा जिला राजसमन्द व परिचालक रुपसिंह पिता धुलसिंह निवासी नाथला, रिछेड, चारभुजा जिला राजसमन्द को उक्त शराब के बारे मे पुछताछ की गई तो कोई वैध कागजात नही होना बताया। जिस पर चालक परिचालक को गिरफतार कर उक्त अवैध शराब को जब्त किया जाकर पर प्रकरण संख्या 234/2022 धारा 19/54 आबकारी एक्ट मे दर्ज किया गया। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है। उक्त जब्तशुदा शराब की किमत करीब 4 लाख रूपये बताई जा रही है।
टीम सदस्यः- सुशील कुमार आईपीएस प्रशिक्षु थानाधिकारी गोगुंदा, हरिसिंह सउनि, विजेश हैड कानि.2350,रूपाराम कानि., सांवलाराम कानि. हेमेन्द्र सिंह कानि.