थाना टीडीः-जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कुंदन कंवरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालयव भूपेन्द्रवृताधिकारी, वृत गिर्वा के सुपरविजन में कमलेन्द्रसिंह थानाधिकारी,टीडी मय टीम आसूचना के आधार पर थाने के सामने एनएच 48 हाईवे पर नाकाबंदी शुरू की। दौराने नाकाबन्दीएक कार डस्टर जिसके रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे27 सीडी6645 आई।जिसको रूकवाया गया तो कार चालक नाकाबन्दी तोडकर भागने लगा। जिस पर टीम द्वारा पिछा कर उक्त वाहन को रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक उक्त कार को टीडी नाल से यु टर्न लेकर बोरीकुआ से सेरा की ओर जाने वाली रोड पर भगा ले गया तथा 02 किलोमीटर जाकर सेरा की तरफ जाने वाली रोड पर घने जगलों मंे कार खडी कर चालक मौके से भाग गया। टीम द्वारा कार डस्टर आर.ज.े 27 सी.डी. 6645 का फाटक खोलकर देखा तो उसमें कुल 54 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई मिली। जिस परटीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब कुल 54कार्टुन मय डस्टर कारके जब्त कियागया। मामले में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम सदस्यः कमलेन्द्र सिंह थानाधिकारी टीडी, सतीश चन्द हैडकानि.457, नरेन्द्र जाखड कानि.2400, भुपेन्द्र सिंह कानि.387, मुकेश कुमारकानि.2640, विकास कानि.2704, शंकरलाल कानि.2359, शान्ति लाल कानि.2289, विवेक कुमार कानि.2726, हितेश सुथार प्रशिक्षु कानि.653।