वीडियो कॉल पर कलेक्टर से बात कर उत्साहित हुई छात्राएं
उदयपुर 12 नवंबर। राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्ड्या ने वीर बाला कालीबाई राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास सराडा का आकस्मिक निरीक्षण पर छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं से संवाद कर उनको दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। पण्ड्या ने छात्रावास की भोजन एवं आवास व्यवस्थाओं के साथ-साथ पेयजल, विद्युत, खेल एवं अध्यापन को लेकर जानकारी ली। छात्राओं ने यहाँ इनवर्टर खराब होने की समस्या बताई। इसके अलावा हॉस्टल में विशेष कोचिंग उपलब्ध कराने एवं खेल मैदान विकसित करने की मांग की। पण्ड्या ने इस दौरान छात्राओं का जनरल नॉलेज भी चेक किया। पण्ड्या ने जब छात्राओं से जिले के सबसे बड़े अधिकारी का नाम पूछा गया तो उन्होंने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का नाम लिया जिस पर पण्ड्या ने हर्ष व्यक्त किया।
उदयपुर 12 नवंबर। राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद सदस्य लक्ष्मीनारायण पण्ड्या ने वीर बाला कालीबाई राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास सराडा का आकस्मिक निरीक्षण पर छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं से संवाद कर उनको दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। पण्ड्या ने छात्रावास की भोजन एवं आवास व्यवस्थाओं के साथ-साथ पेयजल, विद्युत, खेल एवं अध्यापन को लेकर जानकारी ली। छात्राओं ने यहाँ इनवर्टर खराब होने की समस्या बताई। इसके अलावा हॉस्टल में विशेष कोचिंग उपलब्ध कराने एवं खेल मैदान विकसित करने की मांग की। पण्ड्या ने इस दौरान छात्राओं का जनरल नॉलेज भी चेक किया। पण्ड्या ने जब छात्राओं से जिले के सबसे बड़े अधिकारी का नाम पूछा गया तो उन्होंने जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा का नाम लिया जिस पर पण्ड्या ने हर्ष व्यक्त किया।
कलेक्टर मीणा ने वीडियो कॉल पर की छात्राओं से बात
पण्ड्या ने तुरंत हॉस्टल से ही कलेक्टर को वीडियो कॉल किया और छात्राओं से बात कारवाई। छात्राओं के आग्रह पर कलेक्टर मीणा ने छात्रावास आकर मिलने का भी प्रॉमिस किया जिस पर छात्राओ ने भी आभार व्यक्त किया। इसके अलावा पण्ड्या ने टीएडी के अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर छात्रावास में इनवर्टर को ठीक करवाने एवं दिसंबर से कठिन विषयों की कोचिंग शुरू करवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा खेल मैदान हेतु वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने का भी आश्वासन दिया।