टाउन वेंडिंग कमेटी सदस्य चुनाव 2022- स्वीकृत आवेदनों की सूची जारी

उदयपुर, 25 नवंबर। नगर निगम उदयपुर के टाउन वेंडिंग समिति सदस्य चुनाव 2022 के लिए प्राप्त नामांकन पत्रों की जांच कर स्वीकृत आवेदनों की सूची शुक्रवार को जिला का अतिरिक्त जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी प्रभा गौतम द्वारा प्रकाशित की गई।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत गुरुवार को कुल 21 सदस्यों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए उनमें से सभी आवेदन स्वीकृत पाए गए स्वीकृत आवेदन में से शुक्रवार को पंकज साहू ने अपना नाम वापस ले लिया। इस प्रकार नामांकन पत्रों की संवीक्षा एवं नाम वापसी के बाद कुल 21 में से 20 उम्मीदवार अंतिम सूची में रहे, जिन्हें निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव चिन्ह आवंटन किया एवं शाम को सभी उपस्थित उम्मीदवारों को टाउन वेंडिंग समिति सदस्य चुनाव की चुनाव प्रक्रिया के बारे में सभी को अवगत कराया। इस दौरान उम्मीदवारों ने निर्वाचन अधिकारी से चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 दिसंबर को प्रातः 8 से 5 तक मतदान फतेह राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा इस दौरान मतदाताओं की सुविधा हेतु 5 बूथ बनाए गए हैं। मतदाता पर्ची 30 नवंबर तक कार्यालय नगर निगम के कमरा नंबर 63 से प्राप्त की जा सकती हैं। जो व्यक्ति निर्धारित अवधि तक मतदाता पर्ची नहीं ले पाएंगे वे मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!