उदयपुर, 1 अगस्त। केंद्रीय साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित जिले के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज को भोपाल में गुरु वंदना महोत्सव में शीर्ष साहित्यकार अलंकरण से सम्मानित किया गया।
युग धारा संस्थान के अध्यक्ष अशोक जैन ने बताया कि साहित्य संगीत और कलाओं की मानक संस्था मधुबन भोपाल के गुरु शिष्य परंपरा पर आयोजित होने वाले गुरु वंदना महोत्सव भोपाल में डॉ .जयप्रकाश पंड्या ज्योतिपुंज को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर, सारस्वत अतिथि पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा एवं कार्यक्रम अध्यक्ष कवि चिंतक संतोष चौबे ने ज्योतिपुंज को शीर्ष साहित्यकार अलंकरण से सम्मानित किया
उल्लेखनीय है कि राजस्थानी वागड़ी व हिन्दी भाषा के विख्यात साहित्यकार ज्योतिपुंज द्वारा रचित नाटक कंकू कबंध के लिये उन्हें 2000 में केंद्रीय साहित्य अकादमी,दिल्ली पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इनके द्वारा लिखित नई टापरी का नया दुःख(कहानी संग्रह,) पर निरंजननाथ आचार्य सम्मान, तुम्हारे न होने का आभास (काव्य संग्रह) बोलो मनु बोलते क्यों नहीं (महाकाव्य) पर राजस्थान साहित्य अकादमी मीरा पुरस्कार, बोल डूंगरी डब डबुक (काव्य) पर सूर्यमल मिश्रण पुरुस्कार तथा महाराणा कुम्भा पुरुस्कार से भी सम्मानित है।