उदयपुर 4 नवंबर। स्वायत्त शासन विभाग के शासन सचिव जोगाराम शुक्रवार को उदयपुर पहुंचे। शासन सचिव जोगाराम ने उदयपुर नगर निगम द्वारा संचालित इंदिरा रसोई योजना के तहत महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर स्थित रसोई का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वयं का टोकन कटवाया एवं भोजन करते हुए इसकी गुणवत्ता का जायजा लिया। भोजन करने के दौरान उन्होंने लाभार्थियों से वार्ता करते हुए योजना का फीडबैक लिया। इस दौरान लाभार्थियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा खोली इंदिरा रसोई सुलभ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवा रही हैं और यहां गुणवत्ता वाला खाना मिल रहा है।
शासन सचिव जोगाराम ने संचालक दीपिका प्रजापत से भोजन की गुणवत्ता के साथ दी जाने वाली जानकारी ली एवं कार्यरत स्टाफ के बारे में पूछा। दीपिका प्रजापत ने शासन सचिव महोदय को बताया कि महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय स्थित यह रसोई दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह प्रताप महिला सीएलएफ द्वारा संचालित है एवं समूह की सभी महिलाएं पूरी तन्मयता से उक्त कार्य को बखूबी कर रही है। इस पर शासन सचिव महोदय ने स्वयं सहायता समूह के संवर्धन के लिए उन्हें और सशक्त बनाने के लिए निर्देश दिए साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि इंदिरा रसोई में आने वाले लाभार्थियों की संख्या काफी अधिक हैं इसलिए इसका क्षेत्र और विस्तारित किया जावे निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त हिम्मत सिंह बारहट, जिला परियोजना अधिकारी शैल सिंह सोलंकी एवं राजस्व अधिकारी विक्रम चारण ने शहर में संचालित इंदिरा रसोई से लाभांवित हो रहे लोगों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने इंदिरा रसोई योजना के तहत लाभार्थियों के अनुभवों के बारे में भी बताया।