उदयपुर 29 जुलाई । ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी संस्था का अल्पसंख्यक योजना द्वारा व अल्पसंख्यक योजना राजस्थान के संयुक्त तत्वाधिन 31 जुलाई को उदयपुर के सेक्टर 4 में जैन स्थानक के सामने अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र व जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। योजना की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा पार्षद डॉ. शिल्पा पामेचा ने बताया कि शिविर में जरूरत मंद लोगो के लिए अल्पसंख्यक कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र,आधार कार्ड 0 से 5 साल तक के लिए,जनाधार कार्ड के साथ ही पेन कार्ड बनाकर दिए जाएंगे। आज इन्शान के रोज़ काम मे आने वाले पत्र स्कूल से लेकर बैंक हॉस्पिटल सहित हर सरकारी व गैर सरकारी कामो में काम आने वाले आधार कार्ड अल्पसंख्यक कार्ड पैनकार्ड जैसी पेपर के लिए लोगो को बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है पामेचा ने बताया कि इन कार्डो को बनाने के लिए लोगो को सरकारी दप्तरो में चक्कर लगाने पड़ते है वो भी सब कार्ड एक जगह नही बनते अलग अलग डिपार्टमेंट होने की वजह से लोगो को अलग अलग जगह पर जाना पड़ता है। उन्ही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ये शिविर लगाया जा रहा है ताकि एक जगह सब कार्ड पेपर बनाकर लोगो की सहायता की जा सके। इस शिविर में राष्ट्रीयअल्पसंख्यक योजना महिला शाखा व राजस्थान अल्पसंख्यक योजना के सयुक्त तत्वाधिन लगाया जा रहा। 31 जुलाई रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपयुक्त कार्ड सेक्टर 4 उदयपुर में बनाये जायेगे कोई भी व्यक्ति किसी भी जाति वर्ग का अपने कार्ड इस शिविर में बनवा सकते है। इस शिविर में फार्म भरकर कार्ड के लिए एप्लाई किया जाएगा जो कार्ड बनते की सबको दिया जाएगा। इस कार्य कर्म को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय मंत्री नयना जैन, वरीष्ठ उपाध्यक्षा ललीता खेरोदिया, कोषाध्यक्ष वनिता जैन,उपाध्यक्ष विभा कर्णावट,सह मंत्री ममता ओसवाल, प्रचार प्रसार मंत्री संगीता बाफना, अल्पसंख्यक योजना राजस्थान अध्यक्ष ललित कोठारी युवाध्यक्ष हेमंत सिंयाल,युवामंत्री मनीष पोखरना, महिला अध्यक्षा नीलू सुराणा,मंत्री प्रियंका जैन सहित समस्त कार्यकारणी सदस्य व पदाधिकारी प्रयास रत है। सेक्टर 4 के जैन स्थानक में चातुर्मास चल रहा है जिस कारण वहां लोगों का आवागमन बना रहता है इस लिए वहां रखा गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका फायदा मिले। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व युवा पार्षद डॉ. शिल्पा पामेचा जो जनहित कार्यो के लिये पहचानी जाती है जो हमेसा ही समय समय पर लोगो जे हित मे कार्य करती रहती है। चाहे कोरोना काल हो या तेज बारिश हर समय लोगो के साथ खड़ी रहने वाली पार्षद पामेचा ने बताया कि हमेसा लोग मिलते जिनको किसी को आधार कार्ड पैनकार्ड रहवासी कार्ड या जैन समाज को अल्पसंख्यक कार्ड बनाने की फरियाद करते रहते है। लोगो की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस शिविर का आयोजन किया जा रहा ताकि लोगो के कही दप्तरो में चक्कर ना लगाना पड़े और एक ही जगह उपयुक्त सभी कार्डो के लिए आवेदन कर सके। डॉ पामेचा ने लोगो से अपील की है कि आप ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपने जरूरत के कार्ड बनाये ताकि आपको आगे किसी तरह की तकलीफों का सामना नही करना पड़े दप्तरो के चक्कर ना लगाने पड़े एक जगह ओर आपके सभी कार्य हो जाये।
जैन कॉन्फ्रेंस द्वारा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र व आधार कार्ड शिविर 31 को
