जुलूस में प्रशासन के आदेश की अवेहलना पर 02 डीजे जब्त वडीजे संचालकोएवं धारदार हथियार लहराने वालो के खिलाफ प्रकरण दर्ज

थाना सूरजपोलः-आज दिनंाक 05.10.2022 को उदयपुर शहर में निकाले गये जुलूस केदौरान श्रमजीवी काॅलेज के पास एक टाटा एस रजि. नम्बर आरजे 27 जीबी 2808 का चालक विशाल पिता कैलाश भोई निवासी हिरणमगरी उदयपुर द्वारा जुलुस में बिना अनुमति के ही तेज ध्वनि में डीजे चलाते हुये पाये जाने पर डीजे एवं डीजे वाहन को जब्त कर डीजे संचालक के विरूद्ध विधिवत प्रकरण दर्ज कर चालक को गिरफतार किया गया है ।
इसी प्रकार उक्त जूलूस में सूरजपोल चैराहा पर एक पिकअप वाहन मंे बिना अनुमति के ही तेज ध्वनि में डीजे बजाने पर उक्त डीजे संचालक के विरूद्ध भी नियमानुसार प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
उक्त जुलूस में कुछ बाइक सवारो द्वारा बिना अनुमति के ही जुलुस के दौरान सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार ( नंगी तलवारे) लहरने पर उक्त बाइक सवारो के विरूद्ध भी आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त मामले मंे जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा की गई फोटोग्राफी एवं विडीयोग्राफी के आधार पर आरोपीगणो की पहचान की जा रही है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!